Friday, April 18, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsकरनामेपुर ओपी: हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करनामेपुर ओपी: हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Karnamepur OP – Ramnath Murder: हत्या के तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। शाहपुर थाना में एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी दी।

  • हाइलाइट :-
    • एसडीपीओ द्वारा घटना को पूर्व के विवाद एवं रंजिश बताया
    • जेल से जमानत पर छूटकर आया था मृतक रामनाथ यादव

Karnamepur OP – Ramnath Murder खबरे आपकी आरा: शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर अंतर्गत करनामेपुर गांव में लाठी डंडे से फिटकरी वृद्ध को घायल कर दिया गया था। जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक करनामेपुर क्षेत्र के करनामेपुर गांव निवासी रामनाथ यादव उम्र 75 वर्ष पिता स्वर्गीय झब्बू यादव बताई जा रही है। घटना को लेकर शाहपुर थाना में एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी दी।

Bharat sir
Bharat sir

उन्होंने बताया कि हत्या की खबर मोहन यादव द्वारा आरक्षी अधीक्षक भोजपुर को दी गई। इसके बाद उनके द्वारा एसडीपीओ जगदीशपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, करनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार व अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया। टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

गिरफ्तार आरोपियों में रामजी यादव, हरेंद्र यादव तथा महेश यादव शामिल। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों के घरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार दबिश बनाए हुए हैं। इस संबंध में मृतक रामनाथ यादव के पुत्र मोहन यादव द्वारा नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। एसडीपीओ द्वारा घटना को पूर्व के विवाद एवं रंजिश को बताया गया।

करनामेंपुर गांव के वीरेंद्र यादव की हत्या में नामजद आरोपित थे रामनाथ यादव

करनामेपुर गांव में 1 सितंबर 2022 के दिन जमीन विवाद को लेकर रामनाथ यादव व वीरेंद्र यादव के परिवार के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान करनामेंपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र यादव की मौत हो गई थी। जिसमें रामनाथ यादव नामजद आरोपित थे। पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार जेल भेजा गया था।

जेल से जमानत पर छूटकर आया था मृतक रामनाथ यादव

डेढ़ महा पूर्व पट्टीदार के हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आया था मृतक रामनाथ यादव। जिसके बाद वो अपने गांव न रहकर अपने रिश्तेदार शाहपुर थाना क्षेत्र के रंदाडीह गांव पर रहते थे। 11 जनवरी को रामनाथ यादव गांव आये थे और मारपीट हुई और घायल हो गए।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular