Kayamnagar Accident: आरा-पटना हाइवे पर गीधा ओपी क्षेत्र के कायमनगर गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित कार दो ऑटो को ठोकर मारने के बाद एक पेड़ से टकरा गयी।
- हाइलाइट :-
- कायमनगर गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप हुई दुर्घटना
- बधाई कार्यक्रम में भाग लेने आरा आ रहे थे किन्नर
Kayamnagar Accident: आरा-पटना हाइवे पर गीधा ओपी क्षेत्र के कायमनगर गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित कार दो ऑटो को ठोकर मारने के बाद एक पेड़ से टकरा गयी। कार से ठोकर के बाद सब्जी लदा एक ऑटो चाट में जा गिरा। हादसे में ऑटो सवार पांच किन्नर समेत दस लोग जख्मी हो गए। वहीं दूसरे ऑटो के परखचे उड़ गए। घायलों में आठ का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
घायलों में एक ऑटो पर सवार कोईलवर वार्ड नंबर 13 निवासी सोनी किन्नर, मंजू किन्नर, कल्पना किन्नर, उनकी टीम के तबला वादक सिकंदर पासवान, टेंपों चालक सहित दो अन्य किन्नर शामिल है। दूसरे ऑटो पर सवार पवना गांव निवासी सब्जी बिक्रेता धर्मेंद्र साव, टेंपों चालक, जबकि कार सवार कैमूर जिले के भभुआ टाउन थाना क्षेत्र के खलासपुर गांव निवासी अजय कुमार और उनकी पुत्री काव्य कुमारी शामिल है।
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र साव ऑटो रिजर्व सब्जी खरीद कायमनगर से पवना जा रहे थे। वहीं दूसरे ऑटो से आधा दर्जन किन्नर बधाई कार्यक्रम में भाग लेने आरा आ रहे थे। उसी समय पटना की तरफ जा रही कार के चालक ने कायमनगर गांव स्थित ब्रह्म बाबा के समीप नियंत्रण खो दिया। उसने पहले सब्जी से लदे ऑटो में टक्कर मार दी।ऑटो चाट में जा गिरा। भागने के क्रम में कार ने किन्नरों से भरे ऑटो में ठोकर मार दी। उसके बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए कोईलवर सीएचसी ले जाया गया। वहां से आरा सदर अस्पताल लाया गया।