Khedi village: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेडी गांव में शनिवार की सुबह ठनका का गिरने से शौच करने जा रहे दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
- हाइलाइट: Khedi village
- ठनका गिरने से शौच करने जा रहे दो किशोर घायल
आरा। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेडी गांव में शनिवार की सुबह ठनका का गिरने से शौच करने जा रहे दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अगिआंव पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार घायलों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेडी गांव निवासी राम दयाल मिश्रा का 14 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार एवं देवा शनंद ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार शामिल है।
इधर, घायल किशोर के परिजन ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह दोनों शौच करने के लिए घर से बधार की तरफ जा रहे थे। तभी मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक दोनों पर ठनका गिर पड़ा।



