Tuesday, April 29, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारयूथ फॉर सेवा द्वारा भोजपुर में पहली बार नवोदित किड्स कार्निवल का...

यूथ फॉर सेवा द्वारा भोजपुर में पहली बार नवोदित किड्स कार्निवल का आयोजन

Kids Carnival in Arrah Bhojpur: नागरी प्रचारिणी सभागार में नवोदित किड्स कार्निवल का आयोजन

  • संसाधन विहिन बच्चों को बड़ा मंच दे रहा यूथ फॉर सेवा-इंदु देवी
  • यूथ फॉर सेवा का ऐतिहासिक प्रयास-अर्चना सिंह

Bihar/Ara: आरा शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में रविवार को यूथ फॉर सेवा के तत्वावधान में नवोदित किड्स कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर इंदू देवी, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डाॅ. अर्चना सिंह, समाजसेवी प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, आलोक अंजन, दूर्गा राज, वंदना राजवंशी, सुशील मिश्रा एवं ओमिता मोंगा ने संयुक्त रूप से किया।

अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर किया गया। इस अवसर पर मेयर इंदू देवी ने कहा की यूथ फाॅर सेवा का यह वृहत् आयोजन संसाधन विहिन बच्चों को इतना बड़ा मंच दे रहा है। इससे उनकी प्रतिभा में निखार आएगा।
यूथ फाॅर सेवा सालोभर समाजिक कार्य करने वाला संगठन है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

विशिष्ट अतिथि डाॅ. अर्चना सिंह ने कहा की सरकारी विद्यालय के बच्चों को इस प्रकार का मंच जो यूथ फाॅर सेवा ने दिया यह ऐतिहासिक है। हम सभी को इस तरह का आयोजन में सहयोग करना चाहिए, जिससे संगठन का यह प्रयास सफल होगा। आज नवोदित में जिला के पच्चीस सरकारी विद्यालयों के अलावा रोटी बैंक द्वारा चलाये जा रहे पाठशाला के भी पांच सौ बच्चों ने नृत्य, गायन, पेंटिग, मुर्तिकला, साइंस माॅडल, हस्तशिल्प, रंगोली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रर्दशन किया।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेता बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सभी भाग लेने वाले बच्चों को स्टील का पानी बोतल व बैग दिया गया। संचालन रूपेन्द्र मिश्रा व रंजीत युवराज ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश संयोजक आनंद कुमार ने किया। कार्यक्रम में कई बच्चे सुदूर ग्रामीण इलाक़े से आये थे। संस्था ने उनके आने जाने की व्यवस्था के साथ हीं सभी बच्चों व अतिथियों के लिए सुबह नाश्ता एवं दोपहर में ख़ाना का भी उचित व्यवस्था किया था। सुबह का नाश्ता रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया था।

Kids Carnival in Arrah Bhojpur कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कुमार, रोहित, सचिव कमलेश तिवारी, सतीश सिंह, निकेश पांडेय, रवि सहाय, राजेश कुमार, संतोष सिंह, मयंक, सुनील कुमार, कुमार मोहित का योगदान रहा।

वहीं, भोजपुर में पहली बार नवोदित किड्स कार्निवल कराने की ज़िम्मेदारी पर्यावरण प्रेमी आनंद ने उठाई तथा इसे सफल बनाने में आलोक अंजन, दीपक भंडारी, रीता सिंह, सारिका सिंह, दिनेश प्रसाद सिन्हा, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार शर्मा, अमित कुमार साह, त्रिलोकी सोनी, नरेन्द्र कुमार पालित, रंजीत कुमार, विकाश तिवारी, वैभव कुमार, विकाश कुमार, राजीव नंदन मिश्रा, रूपेश कुमार निशाद, अमन राज, रूपा कुमारी, संतोष, केएम ठाकुर, आनंद शर्मा, देवानंद उपाध्याय, कृष्णा शर्मा समेत अन्य कई स्वयंसेवियों ने महत्ती भूमिका निभाई।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular