Kinnar Sheela: मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिया चौक थाना क्षेत्र के सियापुर चासपाड़ा गांव निवासी नूर मोहम्मद की 38 वर्षीया पुत्री सोनू शेख उर्फ शीला है
- हाइलाइट
- भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान पश्चिम बंगाल निवासी किन्नर की मौत
- इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप गुरुवार की दोपहर घटी घटना
Kinnar Sheela आरा: आरा-पटना हाईवे पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे मे पश्चिम बंगाल निवासी किन्नर की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतका पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिया चौक थाना क्षेत्र के सियापुर चासपाड़ा गांव निवासी नूर मोहम्मद की 38 वर्षीया पुत्री सोनू शेख उर्फ शीला है। वह करीब डेढ़ वर्षो से आरा में रहकर शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में नाचती-गाती थी। इधर, किन्नर काजल ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। बैंड पार्टी में नाचती-गाती थी।