Saturday, December 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, औचक निरीक्षण

बिहिया पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, औचक निरीक्षण

KK Pathak – Bihiya: अपर मुख्य सचिव KK Pathak ने बिहिया प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की कक्षाओं में नवनियुक्त शिक्षकों से बात कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।

  • हाइलाइट :-
    • शिक्षकों को दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा
    • शिक्षकों को कहा कि वे स्कूल के दो किलोमीटर के दायरे में घर लें

KK Pathak – Bihiya आरा/बिहिया: भोजपुर के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बिहिया का शुक्रवार की रात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महीना खत्म होते ही नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन मिलेगा। इसके लिए एलॉटमेंट आ गया है। स्कूल आने-जाने में हो रही दिक्कत पर चर्चा में उन्होंने कहा कि जल्द इच्छुक शिक्षकों को दोपहिया व चारपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे शिक्षकों को स्कूल आने में सहूलियत होगी।

अपर मुख्य सचिव ने बिहिया प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की कक्षाओं में नवनियुक्त शिक्षकों से बात कर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ट्रेनिंग करने वाले शिक्षकों को कहा कि वे स्कूल के दो किलोमीटर के दायरे में घर लें। सबसे कमजोर बच्चों को प्राथमिकता देकर पढ़ाएं। स्कूल देखकर कैसा लगा, सहित कई सवाल भी पूछे।

नवनियुक्त शिक्षक अपर मुख्य सचिव से मुलाकात कर खुश नजर आये। मौके पर डीएम राज कुमार, डीईओ मो. अहसन, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, प्राचार्य राजेश कुमार, थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular