Monday, September 16, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedकोईलवर के सोन नदी तट पर लगाया गया सब्जी मंडी

कोईलवर के सोन नदी तट पर लगाया गया सब्जी मंडी

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने लगवाया सब्जी मंडी

Sone river of Koilwar

बुधवार की शाम लोग हरी साग सब्जी की खरीदारी करते दिखे

रिपोर्टः मो. वसीम
आरा। कोरोना को लेकर राष्ट्र व्यापी लाॅक डाउन फेज टू के दौरान बुधवार की शाम सोशल डिस्टेन्सिंग को घ्यान में रखते हुए कोइलवर पुलिस-प्रशासन ने सोन नदी तट पर सब्जी मंडी लगवाया। जहां लोग हरी साग एवं सब्जी की खरीदारी करते दिखे। बता दें कि कोईलवर सब्जी मंडी में भीड़भाड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। इस को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कोईलवर सोन नद तट के किनारे सब्जी मंडी लगवाया।

Sone river of Koilwar

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular