Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarभोजपुर में यूपी निवासी ट्रक चालक को बदमाशों ने मारा चाकू, पटना...

भोजपुर में यूपी निवासी ट्रक चालक को बदमाशों ने मारा चाकू, पटना रेफर

Koilwar Crime: आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा ओपी अंतर्गत कोईलवर सिक्स लेन पुल पर शनिवार की रात अपराधियों ने छिनतई के दौरान यूपी निवासी ट्रक चालक को चाकू मार दी।

  • हाइलाइट :-
    • जख्मी चालक इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर
    • छिनतई के दौरान बदमाशों ने चालक को मारा चाकू
    • कोईलवर सिक्स लेन पुल पर शनिवार की रात घटी घटना

Koilwar Crime आरा: आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा ओपी अंतर्गत कोईलवर सिक्स लेन पुल पर शनिवार की रात अपराधियों ने छिनतई के दौरान यूपी निवासी ट्रक चालक को चाकू मार दी। जख्मी चालक को दाहिने साइड पेट और पंजरी में चाकू मारी गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जख्मी चालक को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार जख्मी चालक उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजनौर गांव निवासी मो. मनजर का 40 वर्षीय पुत्र मो.आजाद है। वह पेशे से ट्रक चालक है।

इधर, जख्मी चालक के साथ रहे खलासी मो.असलम ने बताया कि वे लोग पंजाब से ट्रक पर आलू लोड कर पटना मंडी जा रहे थे। इसी क्रम में शनिवार की रात वे लोग जैसे ही कोईलवर सिक्स लेन पुल पर पहुंचे। उसी समय उनकी ट्रक अचानक खराब हो गई।

वे लोग ट्रक से नीचे उतरकर ट्रक के टूटे तार जोड़ रहे थे। तभी चार की संख्या में रहे बदमाश अपने हाथों में चाकू लिए अपराधी वहां आ धमके और चालक मो.आजाद के पास रहे दस हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। जब उसने विरोध किया तो उन लोगों द्वारा उसे चाकू मार दी गई। जिससे वह घायल हो गया।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular