Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeAra News: बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी, दो...

Ara News: बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी, दो की मौत व एक जख्मी

Koilwar Thana News – Kamaluchak: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर बुधवार की रात बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई।

  • हाइलाइट :- Koilwar Thana News – Kamaluchak
    • जख्मी युवक इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर
    • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई
    • पुलिस ने शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • कोईलवर क्षेत्र के कमालूचक घाट पर बुधवार की रात घटी घटना

आरा/कोईलवर: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर बुधवार की रात बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें गोलीबारी के दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण (छपरा) निवासी दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद जख्मी युवक को वहां मौजूद साथियों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उससे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

Republic Day
Republic Day

वही घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज कुमार सिंह,कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी के अनुसार मृतको में सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो का 20 वर्षीय पुत्र विकाश महतो एवं तुलसी राय का 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय शामिल है। जबकि जख्मी युवक भी सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व.रजक महतो का 40 वर्षीय पुत्र पूर्णवासी महतो है। इसमे मृतक सुदर्शन राय को शरीर में चार एवं विकाश महतो को तीन गोली लगी है। वही जख्मी युवक पूर्णवासी महतो को एक गोली बाएं पैर में जांघ एवं दूसरी गोली बाएं हाथ के हथेली पर लगी है। सभी पेशे से मजदूर हैं एवं बालू घाट पर मजदूरी करते थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, मृतक सुदर्शन राय के पिता तुलसी राय ने बताया कि उनका पुत्र सुदर्शन राय बुधवार की रात करीब आठ बजे घर से कमालूचक बालू घाट पर मजदूरी करने के लिए निकला था। जैसे ही वह कमालूचक बालू घाट पर पहुंचा। तभी गोलीबारी के दौरान उसे गोली लग गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। वहीं तुलसी राय ने अपने बेटे सुदर्शन राय को करीब चार से पांच गोली लगने की बात कही है। जबकि दूसरी तरफ गोली से जख्मी युवक पूर्णवासी महतो ने बताया कि बुधवार की रात वह स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव स्थित बधार में सब्जी के खेत की रखवाली कर रहा था। जहां उसके खेत से कुछ दूरी पर दो पक्षों के लोग द्वारा एक दूसरे पर गोलीबारी की जा रही थी। तभी उसने सोचा कि वह वहां भाग निकले और भगाने के क्रम में उसे गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

बता दे की वर्ष 2022 में 22 जनवरी की शाम भी कमालूचक बालू घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के चौक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी सह मणिपुरम बैंक के सहायक प्रबंधक एवं पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर निवासी सह बालू घाट मुंशी संजीत कुमार की मौत हो गई थी। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारा इलाके के कमालूचक बालू घाट पर गोलीबारी के दौरान तीन और लोगों के जख्मी होने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी अभी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि मृतक विकाश महतो अपने पांच भाई व एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां मीरा देवी,चार भाई तेज नारायण,चिंटू ,यमराज,श्रीराम एवं एक बहन पूनम है। जबकि मृतक सुदर्शन राय अपने सात भाई व दो बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शांति देवी,पत्नी संजू देवी,दो पुत्र बिट्टू ,विशाल व दों पुत्री शिवानी एवं गुड्डी है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular