Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeअवर्गीकृतकोविड-19 से जंग को तैयार है पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे...

कोविड-19 से जंग को तैयार है पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे अस्पताल

बिहार/पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा कोविड-19 से संक्रमित अथवा संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए सभी रेलवे अस्पतालों में चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मियों को इससे बचाव के आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि यदि जरूरत पड़ी तो रेलवे चिकित्सक भयमुक्त होकर कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर सकें । पूर्व मध्य रेल द्वारा दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, समस्तीपुर और गड़़हरा सहित 04 रेलवे अस्पतालों में कोविड-19 के मरीज के इलाज एवं बचाव हेतु विशेष तैयारी की गयी है। रेलवे चिकित्सकों द्वारा 75 हजार से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। यह सुखद है कि अभी तक इन चिकित्सालयों में अभी तक कोविड-19 के मरीज नहीं हैं।

वायरस से बचाव के सभी संसाधन पर्याप्त संख्या में हैं उपलब्ध

पटना स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय सहित सभी मंडल चिकित्सालयों में कोविड-19 के संक्रमित अथवा संदिग्ध मरीजों के इलाज एवं देखभाल हेतु सभी आवश्यक उपकरण पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। इन चिचिकत्सालयों में लगभग 33 हजार सर्जिकल मास्क तथा 18 हजार एन-95 मास्क मुहैया कराए गए हैं। इसी तरह 10 हजार से अधिक सेनिटाइजर बोतल, चिकित्सक एवं नर्सों के लिए लगभग 3151 पीपीई पोशाक तथा 54 हजार से अधिक हैंड ग्लोब्स उपलब्ध कराए गए हैं। मरीजों के लिए 62 वेंटिलेटर, 256 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर, 196 इन्फ्रारेड थर्मामीटर की सुविधा भी उपलध करायी जा चुकी है।

23
23

सभी रेलवे चिकित्सालयों में पीपीई किट अन्य उपकरण उपलब्ध

इन चिकित्सा सुविधाओं में और भी बढ़ोत्तरी की जा रही है। इनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल चिकित्सालय में 13 हजार से अधिक सर्जिकल मास्क, लगभग 14 हजार एन-95 मास्क, 3290 सेनिटाइजर बोतल, 756 पीपीई पोशाक, 10 वेंटीलेटर, 65 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 129 इन्फ्रारेड थर्मामीटर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध हैं । इसी तरह धनबाद मंडल चिकिसालय में 400 सर्जिकल मास्क, 600 एन-95 मास्क, 823 सेनिटाइजर बोतल, 530 पीपीई पोशाक, 04 वेंटीलेटर, 22 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 31 इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध हैं। दानापुर मंडल चिकिसालय में 2750 सर्जिकल मास्क, 825 एन-95 मास्क, 600 सेनिटाइजर बोतल, 1025 पीपीई पोशाक, 27 वेंटीलेटर, 80 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 20 इन्फ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की गयी हैं।

सोनपुर मंडल में लगभग 7300 सर्जिकल मास्क, 725 एन-95 मास्क, 1200 सेनिटाइजर बोतल, 580 पीपीई पोशाक, 10 वेंटीलेटर, 34 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 06 इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इसी तरह समस्तीपुर मंडल चिकित्सालय में 6442 सर्जिकल मास्क, 1539 एन-95 मास्क, 3600 सेनिटाइजर बोतल, 195 पीपीई पोशाक, 03 वेंटीलेटर, 30 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 07 इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना में 2066 सर्जिकल मास्क, 340 एन-95 मास्क, 800 सेनिटाइजर बोतल, 65 पीपीई पोशाक, 06 वेंटीलेटर, 25 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 03 इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध हैं । इन चिकित्सालयों में इसके अलावा और भी अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए गए हैं। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!