- आहर में डूबने से बालक की मौत घर में मचा कोहराम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में घटी घटना
खबरे आपकी/बिहार/आरा:Koyal Charpokhari Hindi News भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में मंगलवार की दोपहर आहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
Koyal Charpokhari Hindi News जानकारी के अनुसार मृत बालक चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी शैलेंद्र राम का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। इधर, मृत बालक के चाचा भूषण पासवान ने बताया कि उसके मां-बाप खलिहान में काम करने गए थे और वह घर के बाहर आहर के किनारे खेल रहा था। जहां खेलने के दौरान वह अचानक लूढक कर आहार में गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई।
कुछ देर बीत जाने के बाद जब नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया, जब वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद परिजन आहर में प्रवेश कर उसे खोजना शुरू किया। खोजबीन के दौरान आहर से उसका शव निकाला गया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
बताया जाता है कि मृत बालक अपने मां-बाप का इकलौता औलाद था। घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत बालक की मां रानी कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।