Monday, July 14, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरCharpokhariहथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली

हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली

चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में बुधवार की अहले सुबह घटी घटना

Koyal Village Crime: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में बुधवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी।

  • हाइलाइट्स: Koyal Village Crime
    • जख्मी का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • घटना का कारण स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस
    • चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में बुधवार की अहले सुबह घटी घटना

Koyal Village Crime आरा,बिहार। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में बुधवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी। जख्मी चालक को मुंह में गोली मारी गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी के अनुसार जख्मी चालक इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनपुरा गांव निवासी संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र सिंह है। वह पेशे से ट्रक चालक है।

इधर, जख्मी चालक के ससुर रंजीत सिंह ने बताया कि वह बराबर ईमादपुर थाना क्षेत्र के धोकरहां गांव स्थित बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड कर अलग-अलग जगह बालू गिरने के लिए जाता है। बुधवार की अहले सुबह भी वह धोकरहां बालू घाट से अपने अन्य ट्रक साथियों के साथ ट्रक पर बालू लोड कर उसे गिराने चरपोखरी गया था। लौटने के क्रम में कोयल गांव में अपराधियों द्वारा उसे गोली मार दी गई। इसके बाद उसके साथ रहे अन्य ट्रक साथी चालको द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गई। उसे इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल ले आए।

हालांकि ट्रक चालक को गोली किसने और क्यों मारी? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वही चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पूर्व की दुश्मनी को लेकर ट्रक चालक को गोली मारने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन डॉ.विकास सिंह ने बताया कि युवक को मुंह में गोली लगी थी, जो पीछे गर्दन में आकर फंस गई थी। गोली लगने के कारण उसके मुंह का इंटरनल पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया था। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular