Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारबेटी की परीक्षा के साथ ही खत्म हो गयी माता-पिता सहित तीन...

बेटी की परीक्षा के साथ ही खत्म हो गयी माता-पिता सहित तीन जिंदगियां

kulhadiya toll plaza accident: पल भर में उजड़ गया समूचा परिवार, अनाथ हो गये तीन बच्चे

  • रफ्तार का कहर – कोईलवर हादसा: घायल तीन अन्य बच्चे भी गंभीर हालत में किये गये‌ पटना रेफर
  • परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों और पत्नी के साथ ससुराल गये थे तारकेश्वर
  • बच्चों की आंखों के सामने ही माता-पिता और बहन ने तोड़ दिया दम
  • घर लौटते समय बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला, मौके पर दम तोड़ गये तीनों
  • हादसे के बाद फोरलेन पर मची रही चीख-पुकार और अफरातफरी

Bihar/Ara खबरे आपकी: कोईलवर नगर के वार्ड नंबर- दस निवासी तारकेश्वर राय के परिवार के लिए शुक्रवार का दिन अमंगलकारी रहा। शाम करीब तीन बजे उनके परिवार पर तेज रफ्तार का कहर टूट पड़ा। गांव से कुछ दूरी पटना-बक्सर फोरलेन पर कोईलवर के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास ऑटो पर सवार उनका पूरा परिवार तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गया। उसमें तारकेश्वर राय, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गयी। वहीं अन्य तीन बच्चे भी बुरी तरह घायल हैं। गंभीर हालत में तीनों बच्चों को पटना रेफर कर दिया गया है। ऐसे में पल भर में उनका पूरा परिवार उजड़ गया। एक ही झटके में तीन बच्चे अनाथ हो गये। तीनों की आंखों के सामने माता-पिता और बहन ने तड़प कर दम तोड़ दिया। उससे तीनों बच्चों का बुरा हाल था। माता-पिता और बहन से बिछड़ने के गम में तीनों बेहाल थे। बच्चों की हालत देख सभी का कलेजा पसीज जा रहा था।

तारकेश्वर राय के साले अमर कुमार राय ने बताया कि उनकी भांजी खुशी कुमारी की इंटर की परीक्षा चल रही थी। उसे लेकर उनके जीजा दो दिन पहले पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए उसके घर गीधा आये थे। परीक्षा खत्म होने के बाद शुक्रवार की शाम सभी ऑटो रिजर्व कर अपने गांव कोईलवर लौट रहे थे। उसी दौरान कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा के समीप सामने से रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। उससे ऑटो सवार उसके जीजा तारकेश्वर राय, उसकी बहन संध्या देवी और भांजी छोटी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसी ऑटो पर सवार उनकी दो भांजियां खुशी कुमारी, निक्की कुमारी, भांजे विश्वकर्मा कुमार और ऑटो चालक सहित अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कोईलवर अस्पताल ले जाया गया। वहां उसके जीजा, बहन और एक भांजी को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य तीनों को पटना रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे के बाद फोरलेन पर चीख-पुकार और घंटों अफरातफरी मची रही।

kulhadiya toll plaza accident: मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क से हटे लोग, करीब दो घंटे जाम रहा फोरलेन

इधर, हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों द्वारा शव के साथ पटना-बक्सर फोरलेन को जाम कर दिया गया था। टायर जलाकर ही यातायात बाधित कर दिया गया था। ग्रामीणों मृतकों के परिजन को मुआवजा देने और बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग को लेकर वरीय अफसरों को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर एसडीओ ज्योतिनाथ लाल शाहदेव और एएसपी हिमांशु पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया। काफी देर बाद में अफसरों कै आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ और पोस्टमार्टम के लिए तीनों शव को आरा सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं एसडीओ के आदेश पर मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपए के तीन चेक दिए गए। साथ ही सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु पर मिलने वाली पांच लाख की की राशि कागजी कार्रवाई जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर कोईलवर सीओ संजय कुमार सिंह, बीडीओ विजय कुमार मिश्र और थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे थे।

ग्रामीणों का आरोप: बालू लदे ट्रकों से आफत में जान

हादसे के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के अवैध परिचालन से लोगों की जान आफत में है। लोगों द्वारा एसडीओ और एएसपी से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के अवैध परिचालन के साथ ही कोईलवर नगर पंचायत के सर्विस रोड में बेलगाम दौड़ने की शिकायत की। इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन के कार्यशैली पर एतराज भी जताया गया। कहा गया कि ओवरलोड बालू लदे ट्रकें पासिंग गिरोह और स्थानीय प्रशासन की सह पर सड़क और रॉंग साइड से बेलगाम दौड़ते हैं। उसकी वजह से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।वहीं नगर के सर्विस रोड में पूरे दिन बालू लदी ट्रको के परिचालन का भी लोगों ने विरोध जताया। लोगों ने कहा कि भीड़भाड़ वाले अतिव्यस्ततम इलाके से ओवरलोड ट्रक काफी तेज गति से दौड़ते है। उससे लोगों की जान ओर बनी रहती है। ऊसपर एसडीओ की ओर से तत्काल प्रभाव से इसपर रोक लगाने की बात कही।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular