Kundva Shiv Mandir- सावन महीने में होती है विशेष पूजा अर्चना
खबरे आपकी शाहपुर: कोरोना गाइड लाइन के मद्देनजर प्रखंड के किसी भी शिवालय में सावन के महीने के सोमवार को जलाभिषेक नही होगा। वही 5 अगस्त तक किसी भी मस्जिद में सार्वजनिक इबादत की मनाही रहेगी। इसकी जानकारी अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा ने दी।
कोरोना गाइड लाइन तहत पूजा अर्चना व नमाज होती रहेगी
इसके लिए सीओ व थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बैठक की। साथ पुजारियों व मस्जिदों के प्रबंधको को भी कोरोना गाइड लाइन पालन करने की बातों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिवालयों में मुख्य पुजारी अपनी पूजा अर्चना करते रहेगी। वही मस्जिदों में नमाज अदा होगी। लेकिन कोरोना गाइड लाइन के तहत ही पूजा व इबादत होगी। इसके लिए थानाध्यक्ष द्वारा समय समय पर चौकीदारों व पुलिस बल से निगरानी भी की जाती रहेगी।
पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे
प्राचीन कुंडवा शिवमंदिर में प्रत्येक वर्ष सावन महीने में होती है विशेष पूजा अर्चना
विदित हो कि प्रखंड के प्राचीन कुंडवा शिवमंदिर (Kundva Shiv Mandir) में प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता रहा है। सावन के पवित्र माह से सभी सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया जाता है।
पढ़ें- कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की लूट-चार से पांच राउंड फायरिंग
पढ़ें- आरा शहर के विष्णु नगर से एक जून को अगवा की गयी थी फौजी की बेटी-पुलिस तफ्तीश