Kuti Shah Shahpur: स्विच ऑन करने के समय करंट की चपेट में आया आटा चक्की मिल संचालक
- रेफरल अस्पताल शाहपुर के चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया
- स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा
Bihar/Ara/Shahpur: शाहपुर नगर पंचायत में रविवार की तड़के सुबह करंट लगने से आटा चक्की मिल संचालक (Kuti Shah Shahpur) की मौत हो गई। मृतक शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 के रहने वाले मिथिलेश कुमार गुप्ता उर्फ कुटी साह (55) बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार घर में रिपेयरिंग का काम चल रहा था, रविवार की सुबह मिल चलाने के लिए बिजली का स्विच जैसे उन्होंने ऑन किया करंट की चपेट में आ गए। करंट के झटके से जख्मी हालत में परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिथिलेश कुमार गुप्ता अपने दस भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थे। मृतक आटा चक्की मिल चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृतक के दो पुत्र व दो बेटियां हैं।