Hridayananda Chaubey: शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-06 के पार्षद संजय चतुर्वेदी के पिता, स्व: हृदयानंद चौबे की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार को उनके आवासीय परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
- हाइलाइट्स: Hridayananda Chaubey
- समाज में शिक्षा और बच्चों के भविष्य को संवारने में स्व: हृदयानंद चौबे का योगदान अमिट है: गुप्तेश्वर साह
आरा: शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-06 के पार्षद संजय चतुर्वेदी के पिता, स्व: हृदयानंद चौबे की प्रथम पुण्यतिथि शनिवार को उनके आवासीय परिसर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय राजनेताओं, गणमान्य व्यक्तियों और परिवार के सदस्यों ने स्व: चौबे की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा भाव से याद किया।
पूर्व शिक्षक स्व: हृदयानंद चौबे का जीवन शिक्षण और मानव सेवा का प्रेरणास्त्रोत रहा है। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश समय शिक्षा क्षेत्र में बिताया और बच्चों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि चौबे जी का व्यक्तित्व और उनकी कृतियाँ समाज के लिए एक उदाहरण हैं।
पूर्व उपमुख्य पार्षद गुप्तेश्वर साह ने कहा की स्व: हृदयानंद चौबे समाज में शिक्षा और बच्चों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके बड़े पुत्र संजय चौबे (पार्षद) अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने में कृत संकल्प है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद कामेश्वर कुमार राज, मो. शाहिद अनवर, समाजसेवी मुन्ना पांडे, सुशील चौबे, भूटेली महतों, धन कुमार पांडे, राजू धानुक, मंजी पांडे, रवि कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें।