Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीसरेआम हवाई फायरिंग कर भाग रहे अपराधकर्मी को भोजपुर पुलिस ने दबोचा

सरेआम हवाई फायरिंग कर भाग रहे अपराधकर्मी को भोजपुर पुलिस ने दबोचा

भोजपुर जिले के तरारी थाना अंतर्गत भकुरा शिव मंदिर के पास दहशत फैलाने के लिए सरेआम हवाई फायरिंग कर रहे का अपराध कर्मी को पुलिस ने तुरंत दबोच लिया

Latest news from Tarari Thana: भोजपुर जिले के तरारी थाना अंतर्गत भकुरा शिव मंदिर के पास दहशत फैलाने के लिए सरेआम हवाई फायरिंग कर रहे का अपराध कर्मी को पुलिस ने दबोच लिया

  • हाइलाइट :- Latest news from Tarari Thana
    • तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भाष्कर के नेतृत्व विशेष टीम ने किया गिरफ्तार
    • 1 सेमी ऑटोमेटिक रायफल एवं 5 जिंदा कारतूस बरामद

आरा: भोजपुर जिले के तरारी थाना अंतर्गत भकुरा शिव मंदिर के पास दहशत फैलाने के लिए सरेआम हवाई फायरिंग कर रहे का अपराध कर्मी को पुलिस ने दबोच लिया, उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसकी जानकारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने दी। गिरफ्तार तरारी थाना क्षेत्र के भाकुनी निवासी स्वर्गीय अनिल पांडेय का पुत्र विकाश पाण्डेय उर्फ बिट्टु पाण्डेय है।

उन्होंने बताया की 13 अप्रैल को करीब सवा चार बजे गुप्त सूचना मिली कि तरारी थानान्तर्गत एक व्यक्ति भकुरा शिव मंदिर के पास दशहत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर रहा हैं। सूचना के सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भाष्कर के नेतृत्व में प्रपुअनि रामाशंकर बैठा, पुअनि अनिरूद्ध कुमार, तरारी थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जैसे ही ग्राम भकुरा शिवमंदिर के पास पहुचे, तो पुलिस की गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति अपने हाथ में रायफल लिये हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगा, जिसे गठित टीम के द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसके पास से 01 सेमी ऑटोमेटिक रायफल एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में तरारी थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।

पढ़ें :- तरारी की ताजा खबर, Tarari के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -

Most Popular