Latest news Badhara: बड़हरा थाने की पुलिस द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की शाम उसे बड़हरा तीन मुहानी के पास पकड़ा गया।
- हाइलाइट :- Latest news Badhara
- बड़हरा तीन मुहानी के पास बुधवार की शाम पकड़ा गया अपराध कर्मी
- अपराधी के पास एक देशी पिस्टल और एक अपाची बाइक बरामद
- एसपी बोले: बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे अपराधी
- फरार दोनों अन्य अपराधी भी चिन्हित, जल्द होगी गिरफ्तारी
आरा। बड़हरा थाने की पुलिस द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की शाम उसे बड़हरा तीन मुहानी के पास पकड़ा गया। उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की गयी है। एक अपाची बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार अपराध कर्मी बड़हरा थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी अजय सिंह उर्फ छोटे लाल है। हालांकि पुलिस को देख उसके दो साथी भागने में सफल रहे। दोनों की पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।
एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी तत्व हथियार के साथ घूम रहे हैं। तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उस आधार पर हथियार की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।
टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते करते हुए बड़हरा तीन मुहानी के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी। तब पुलिस को देख बाइक सवार दो अपराधी तो भाग निकले, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की गयी। उसके बाद बाइक जब्त कर ली गयी। एसपी ने बताया कि अबतक की जांच में पता चला कि तीनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने निकले थे।