Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरगेहूं की फसल जलकर राख, जगदीशपुर प्रखंड के किसानों में मचा हाहाकार

गेहूं की फसल जलकर राख, जगदीशपुर प्रखंड के किसानों में मचा हाहाकार

भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के बरनांव के लक्ष्मण टोला व असुधन में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकल कर गेहूं के कटे डंठल में आग लग गई।

Latest news of Barnao: भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के बरनांव के लक्ष्मण टोला व असुधन गांवों में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकल कर गेहूं के कटे डंठल में आग लग गई।

  • हाइलाइट :- Latest news of Barnao
    • ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकल कर गेहूं के कटे डंठल में लग गई आग
    • बरनांव के लक्ष्मण टोला व असुधन में गेहू के फसल जले

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के बरनांव के लक्ष्मण टोला व असुधन गांवों में गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकल कर गेहूं के कटे डंठल में आग लग गई। पछुआ हवा तेज होने के कारण लगभग 45 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इसे लेकर किसानों में हाहाकार मच गया।

Republic Day
Republic Day

आनन-फानन में पूर्व विधायक भाई दिनेश एवं मुखिया प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश पाल के द्वारा फायर ब्रिगेड सहित कई अधिकारियों को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह किसान राजकुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, नंद बिहारी सिंह, कन्हैया सिंह सहित सैकड़ों एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल आग से जलकर खाक हो गयी। इस दौरान दौरान किसानों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पीड़ित किसानों का कहना है कि फायर ब्रिगेड जगदीशपुर और सीओ को सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों का कहना है कि अगर समय से गाड़ी आ जाती, तो किसानों का गेहूं नहीं जलता।

जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने जिला पदाधिकारी भोजपुर व जगदीशपुर एसडीएम से किसानों की क्षतिपूर्ति का आकलन कर तुरंत मुआवजा देने की मांग की है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular