Latest news – Kamaluchak Diara: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा क्षेत्र में बुधवार की रात अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई।
- हाइलाइट :- Latest news – Kamaluchak Diara
- कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग
- गोलीबारी में दो -तीन लोगों को गोली लगने की सूचना
आरा/कोईलवर: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा क्षेत्र में बुधवार की रात अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर गोलीबारी भी हुई। गोलीबारी में दो -तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है। फायरिंग में घायल एक किसान सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व रजक महतो का 40 वर्षीय पुत्र पुर्णवासी महतो है।
जख्मी किसान को एक गोली बाएं पैर, एक जांघ और एक गोली बाएं हाथ में लगी है। इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। दूसरे घायल का नाम विकास बताया जाता है। एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर टीम दियारा में जांच और हताहत लोगों के सत्यापन में लगी है।
खेत में लगे मचान पर सोया था किसान
इधर,जख्मी किसान ने बताया कि उनका भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर कमालुचक दियारा बधार में खेत है। वे अपने खेत में हर रोज की तरह हरी सब्जियों की नीलगायों से बचाने के लिए खेत में लगे मचान पर सोए थे। इस बीच दस से पंद्रह के संख्या आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर भागने की कोशिश की, तभी एक गोली पैर और एक गोली हाथ में लग गई। किसी भी तरह वहां अन्य किसानों ने बचाया। इसके बाद स्वजनों की मदद से इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल लाया गया।
जख्मी किसान ने किसी से भी कोई विवाद से इनकार किया है। ऑन ड्यूटी चिकित्सक सुजीत कुमार के अनुसार अधेड़ को गोली लगी है। गोली लगने से पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।