Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurचोरी के ट्रक, हथियार व गोली के साथ अंतरराज्यीय गिरोह का एक...

चोरी के ट्रक, हथियार व गोली के साथ अंतरराज्यीय गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

एसपी बोले: गिरोह और उसके सदस्यों की गिरफ्तारी को यूपी पुलिस से किया जा रहा संपर्क

News of Bhojpur: भोजपुर की मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट :-
    • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली छलका के समीप सोमवार की रात पकड़ा गया अपराध कर्मी
    • तलाशी में ट्रक से एक देसी कट्टा, पांच गोली, छह खोखे और एक मोबाइल बरामद
    • अंधेरे का लाभ उठा भागे दो अपराध कर्मी, पहचान कर धरपकड़ में जुटी पुलिस
    • एसपी बोले: गिरोह और उसके सदस्यों की गिरफ्तारी को यूपी पुलिस से किया जा रहा संपर्क

खबरे आपकी आरा। भोजपुर की मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी के एक ट्रक और हथियार-गोली भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराध कर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कुड़ियां गांव निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र सुमीत कुमार है। पूछताछ में उसने ट्रक चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। यूपी पुलिस को भी उसकी तलाश थी। हालांकि गैंग के दो सदस्य अंधेर का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने उन दोनों की भी पहचान कर ली है। पुलिस को यह सफलता सोमवार की रात मुफस्सिल थाने के महुली छलका के पास मिली।

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि उनकी सोमवार की रात सूचना मिली कि मुफस्सिल थाने के महुली गांव के रास्ते कुछ अपराध कर्मी चोरी का एक ट्रक लेकर जा रहे हैं। उस आधार पर ट्रक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए महुली छलका के पास पहुंची तो पुलिस देख अपराध कर्मी ट्रक लेकर तेजी से भागने लगे।

हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया। तब तक तो अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर ट्रक से कूद कर भाग निकले। जबकि ट्रक चला रहे सुमीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान ट्रक से एक देसी कट्टा, पांच गोली, छह खोखे और एक मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ और जांच में पता चला कि ट्रक चोरी का है। टीम में मुफस्सिल थाने के एएसआई राज कुमार यादव और एलटीएफ के दारोगा विनोद सिंह सिंह थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

बिहार के अलावे यूपी में ट्रक की चोरी और लूट में गिरोह की सामने आ रही संलिप्तता
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि ट्रक में सवार दो अन्य अपराध कर्मियों की भी पहचान कर ली गयी है। दोनों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। पूरे गिरोह का सत्यापन किया जा रहा है। शुरुआती जांच में गिरोह और इन अपराधियों के यूपी में ट्रक चोरी और लूट में संलिप्तता सामने आयी है। गिरफ्तार सुमीत कुमार की यूपी पुलिस भी तलाश कर रही थी। यूपी पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। साथ ही सुमीत सहित गिरोह के यूपी कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। सुमित कुमार पूर्व में मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट के मामले मामले जेल जा चुका है। पिछले साल रोहतास जिले के बिक्रमगंज में ट्रक लूट कांड में भी उसका नाम आया था।

पढ़ें :- भोजपुर की ताजा खबर, Bhojpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -

Most Popular