Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियासात सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय के...

सात सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Latest News of Bihiya खबरे आपकी बिहिया/आरा: भाकपा माले ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में गुरूवार को प्रखंड कार्यालय बिहिया के समक्ष प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के प्रखंड सचिव हरेन्द्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार करते हुए पार्टी नेताओं ने शहरी समेत तमाम भूमिहीनों को जमीन व पक्का मकान बनाने और पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, नगर पंचायत के महादलित बस्तियों में कैम्प लगाकर राशन कार्ड, आधार कार्ड, विधवा व वृद्ध तथा विकलांग पेंशन बनवाने, सभी गरीबों को दो सौ यूनिट व किसानों को फ्री बिजली देने, मनरेगा मजदूरों को 600 रूपये मजदूरी देने व 200 दिन कार्य की गारंटी करने समेत अन्य मांगें शामिल रही. प्रदर्शन के दौरान बीडीओ को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया. कार्यक्रम में लालपति यादव, आयोध्या सिंह, राजेन्द्र राम, गुड्डु राम समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे.

ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी
बिहिया/आरा: Latest News of Bihiya दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात ट्रेन से गिरकर 40 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का नाम रविन्द्र राम है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के गंज गांव निवासी त्रिलोकी राम का पुत्र है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक प्राइवेट ठीकेदार के माध्यम से ट्रेनों में सफाई का कार्य करता है. बताया जाता है कि देर रात आरा से रघुनाथपुर तक जा रही ईएमयू के खाली रैक को पकड़कर रघुनाथपुर जाने के क्रम में वह ट्रेन से गिर पड़ा जिससे जख्मी हो गया गया. घटना के बाद आरपीएफ के जवानों ने उसे बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद आरा और फिर वहां से पटना भेज दिया गया है.

किशोरी को पीटकर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
बिहिया/आरा: बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव में गुरूवार को 15 वर्षीय एक किशोरी को पीटकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी किशोरी का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराया गया. मामले को लेकर थाने में गांव के हीं 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना का कारण पूर्व का जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पत्नी की शिकायत पर शराबी पति गिरफ्तार
Latest News of Bihiya बिहिया/आरा: बिहिया थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर बरजा गांव में बुधवार की देर शाम शराब के नशे में घर में हंगामा मचा रहे शराबी को पुलिस ने उसकी पत्नी के शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शराबी का नाम विनोद प्रसाद है. पुलिस ने पकड़े गये शराबी को जेल भेज दिया है.

अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतविभाजन में उपमुखिया की गयी कुर्सी
बिहिया/आरा: बिहिया प्रखंड के फिनगी पंचायत में उपमुखिया बिजेन्द्र कुमार ओझा के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतविभाजन को लेकर गुरूवार को मुखिया मुन्नी देवी की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित कुल 14 वार्ड सदस्यों में चर्चा के पश्चात उपमुखिया के विरोध में 8 मत पड़े जिससे उपमुखिया की कुर्सी छिन गयी. इस दौरान पक्ष में जहां 2 मत पड़े वहीं 4 सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे. बैठक में मजिस्ट्रेट के रूप में मुन्ना कुमार, पंचायत सचिव भीम सिंह के अलावा वार्ड सदस्य उपेन्द्र कुमार सिंह, श्रीकांत मिश्रा, नन्दजी गहलौत, कुंदन कुमार सिंह, राम अवधेश सिंह, रेनु देवी, सुमन देवी, हेवांती देवी मौजूद रहे.

- Advertisment -

Most Popular