Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarसेहरा सजने से पहले ही उठ गई अर्थी, शादी का माहौल गम...

सेहरा सजने से पहले ही उठ गई अर्थी, शादी का माहौल गम में बदला

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के समीप रविवार की शाम बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंद दिया।

Haripur accident: आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के समीप रविवार की शाम बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंद दिया।

  • हाइलाइट :- Haripur accident
    • अपनी ही शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
    • हादसे के दौरान मृतक का चचेरा भाई घायल, सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

आरा/कोईलवर: आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के समीप रविवार की शाम बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंद दिया। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावां गांव निवासी स्व.बिजनंदन राम का 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है। वह बालू घाट पर काम करता था। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी राम बाबू राय का 15 वर्षीय पुत्र व मृतक का चचेरा भाई मुकेश कुमार है।

इधर, मृतक के चचेरे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपने भाई राजेश कुमार के साथ उसके ही शादी का कार्ड बांटने के लिए पटना जिले के हरदी छपरा अपने रिश्तेदार के घर गया था। कार्ड देकर जब वह दोनों बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान हरीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बालू लदे बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे बाइक चला रहे हैं उसके चचेरे भाई राजेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वह जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन फौरन आरा सदर अस्पताल पहुंचे।

शादी का माहौल गम में बदला
सड़क हादसे में छपरा निवासी युवक की मौत के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया। वही शादी का माहौल गम में बदल गया। घर में कल तक जहां शादी को लेकर मंगल गीत गाए जा रहे थे। वहां हर तरफ लोगों के रोने-सिसकने की आवाज सुनाई दे रही थी।

बता दें कि मृत युवक की शादी इसी माह 19 अप्रैल को बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर (पचरुखिया) गांव में होने वाली थी। वह अपनी शादी कार्ड बांटने गया। तभी हादसे का शिकार हो गया। उसके सिर पर सेहरा सजने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई।

पढ़ें :- कोइलवर की ताजा खबर , भोजपुर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular