बिहार सरकार ने बिहार में lockdown अवधि को बढ़ाने का ऐलान कर दिया। बिहार में इस बार lockdown की अवधि 17 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक जारी रखने का फैसला किया गया है।
इसके पहले बिहार में नीतीश कुमार की सरकार द्वारा 30 जुलाई से 16 अगस्त तक lockdown लगाया गया था जिसकी अवधि विगत रविवार को समाप्त हो गयी थी। जिसके बाद चुनाव को लेकर सभी को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि lockdown बढ़ाया जाएगा या फिर चुनाव को देखते हुए अनलॉक का ऐलान होगा।
बेसब्री पर विराम लगाते हुए बिहार सरकार ने आज सोमबार को राज्य में 6 सितंबर तक lockdown बढ़ाने का फैसला करते 30 जुलाई को जारी किए गए आदेश को प्रभावी रखने का फैसला कर लिया है।
Lockdown के ऐलान के साथ ही गाइडलाइंस भी जारी कर दिए गए।
1-बफर जोन और कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगी सख्ती
2-मंदिर, स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे
3-बसों का परिचालन पहले की तरह बंद रहेगा
4-रात 10 से सुबह 5 बजे तक निकलने पर रोक
5-सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मार्केट खुला रहेगा
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
डिजिटल समारोह में हारमोनियम व कथक की प्रस्तुति ने समां बांधा