Sunday, February 2, 2025
No menu items!
HomeNewsसड़क हादसे में ट्रक चालक सहित दो जख्मी, गंभीर हाल में चालक...

सड़क हादसे में ट्रक चालक सहित दो जख्मी, गंभीर हाल में चालक पटना रेफर

Lodipur सकड्डी-नासरीगंज पथ पर चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप हुआ हादसा

Lodipur आरा। सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के पास सोमवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार ट्रक चालक सहित दो लोग जख्मी हो गये। इनमें ट्रक चालक की स्थिति गंभीर बनी है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी बबन यादव का पुत्र अरुण यादव और उसी गांव का नागेंद्र यादव है। अरुण यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर है।

श्राद्धकर्म में भाग लेने के बाद रिश्तेदारी से दोनों बाइक से लौट रहे थे घर

बताया जाता है कि नगेंद्र यादव के रिश्तेदारी में सोमवार को श्राद्धकर्म था। उसी में भाग लेने के लिए वह अपने दोस्त साथ बाइक से चांदी थाना क्षेत्र के किसी गांव में आया था। शाम में दोनों वापस गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में लोदीपुर (Lodipur) के समीप हादसे में जख्मी हो गये। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि हादसा कैसे हुआ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

संगीतकार अरूण सहाय ने कहा कि आरा में सदैव गुणी कलाकारों का स्वागत हुआ

टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला में गुरुवार की रात मारी गयी थी गोली

आरा शहर के बिचली रोड स्थित एक मार्केट में चल रहा था अवैध रेलवे ई-टिकट का धंधा 

भोजपुर में फिर 39 दागियों की जिलाबदर की तैयारी, भेजी गयी नोटिस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular