Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूशाहपुर से प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद

शाहपुर से प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद

Lover couple shahpur bihiya: भोजपुर जिले की बिहिया पुलिस ने लगभग 6 माह पहले प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल को शाहपुर में छापेमारी कर बरामद किया है। पुलिस ने बरामद युवती का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने व मेडिकल जांच कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जबकि पकड़े गये आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है

बताया जा रहा है कि घाघा गांव की युवती कुछ माह पहले एक युवक के साथ फरार हो गई थी। इस मामले में परिजन ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि बिहिया थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग में गायब हुई युवती को शाहपुर नगर में छापेमारी कर बरामद किया गया है। मौके से आरोपित प्रेमी युवक को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये युवक शाहपुर निवासी रामराज धानुक के पुत्र केशो धानुक। वह शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर का निवासी है।

Republic Day
Republic Day

Lover couple shahpur bihiya: पुलिस के अनुसार युवती के गांव में युवक की रिश्तेदारी थी और वह हमेशा आता-जाता था। इसी दौरान दोनों में गहरा लगाव हो गया। इसके बाद दोनों फरार हो गये। घटना को लेकर युवती की मां के बयान पर प्रेमी युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज करायी गयी थी। दर्ज केस में युवती को अगवा करने का आरोप लगाया गया था। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने प्रेमी युगल को शाहपुर से बरामद कर लिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular