Sunday, February 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाARA NEWS : प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी...

ARA NEWS : प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार

Shyambabu Murdered - Kataibojh: भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव निवासी छोला-पानीपुरी विक्रेता श्यामबाबू साह की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी।

Shyambabu Murdered – Kataibojh: भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव निवासी छोला-पानीपुरी विक्रेता श्यामबाबू साह की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी।

  • हाइलाइट : Shyambabu Murdered – Kataibojh
    • देर शाम घर लौटने के दौरान 19 नवंबर को हुई थी हत्या
    • कटाइबोझ नहर के पास श्यामबाबू की हत्या कर दी गई थी

आरा/बिहिया: भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव निवासी छोला-पानीपुरी विक्रेता श्यामबाबू साह की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। इसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है और इस मामले में पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि प्रेमी अब भी फरार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने हत्या के मामले में आरोपित पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार किया है। शोभा देवी का गांव के ही एक युवक से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति इसका विरोध कर रहा था। इसे लेकर मारपीट भी हुई थी। पत्नी पूर्व में दिल्ली रहती थी, जबकि प्रेमी राजस्थान रहता था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस घटना में मृतक के पिता गुप्तेश्वर साह के बयान पर दो नामजद सहित अन्य लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस आधार पर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, डीआईयू इंचार्ज राजेश मालाकार, थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह सहित कई अधिकारी लगे थे। तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के सहारे कांड के खुलासे में पुलिस को सफलता मिली।

बता दें कि श्यामबाबू साह रोज की तरह 19 नवंबर की सुबह भी ठेला लेकर छोला-पानीपुरी बेचने कटाईबोझ गांव गये थे। देर शाम वह घर लौट रहे थे। उसी दौरान कटाइबोझ नहर के पास उनकी धारदार हत्या कर दी गई थी। कातिलों ने उनकी गर्दन और सिर के पिछले हिस्से पर किसी धारदार हथियार से वार किया था। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular