Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में पागल कुत्ते का कहर, पकड़ने के लिए शहर में घूम...

आरा में पागल कुत्ते का कहर, पकड़ने के लिए शहर में घूम रही नगर निगम की टीम

  • दहशत: आरा में पागल कुत्ते ने बच्चों और महिलाओं सहित दर्जनों लोगों को काटा
  • शहर के शिवगंज सहित अन्य इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को काटता रहा कुत्ता
  • कुत्ता काटने के शिकार लोगों भीड़ से सदर अस्पताल में मची रही अफरातफरी
  • कुत्ते को पकड़ने के लिए शहर में घूम रही नगर निगम की टीम
  • जाप नेता बोले: कुत्ते ने अबतक सौ से अधिक लोगों को काटा

Mad dog havoc in Ara/Bihar: आरा शहर में शिवगंज सहित अन्य इलाकों में बुधवार की शाम पागल कुत्ते का आतंक दिखा। सड़क पर घूम रहे कुत्ते ने करीब 50 से अधिक लोगों को काट लिया है। कुछ लोग कुत्ते के डर से भागने कै दौरान गिरने से भी चोटिल हो गए। इससे पूरे इलाके के लोगों में दहशत कायम है। कुत्ते के डर से लोग इधर-उधर भागते रहे। वहीं कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों की भीड़ से आरा सदर अस्पताल में भी अफरातफरी मची हुई। सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में चारों ओर चीख-पुकार मच गयी है। वहीं एक साथ 50 से अधिक लोगों और उनके परिजनों के पहुंच जाने अस्पताल कर्मी भी खासे परेशान दिखे।

बताया जा रहा है कि एक पागल कुता शहर में घूम रहा है। बस स्टैंड, शिवगंज और सदर अस्पताल रोड , तरी मोहल्ला,केजी रोड और बाबू बाजार सहित इलाके में घूमता रहा। है। उस दौरान वह राहगीरों को काटना और नोंचता रहा। रास्ते में जो भी मिला, कुत्ते ने उसे काट खा। बताया जा रहा था कि रात करीब नौ बजे तक कुत्ते काटने के करीब 50 से अधिक मरीज अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंच चुके थे। अभी मरीजों का पहुंचना जारी था।

बता दें कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर काफी संख्या में लोग देर शाम तक बाजार में घूम रहे थे। तभी पागल कुत्ते ने घूम घूमकर लोगों को काटना शुरू कर दिया। इधर, सदर अस्पताल पहुंचे जाप नेता रघुपति यादव का कहना है कि पागल कुत्ते ने अबतक करीब सौ लोगों को काटा चुका है। कुछ लोगों भागने के चक्कर में गिरकर भी जख्मी हो गये हैं। उन्होंने बताया कि एसडीओ, सीओ और नगर थाने की पुलिस को सूचना भी दी गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम की टीम पागल कुत्ते को पकड़ने में जुटी है।

Mad dog havoc in Ara:घूम-घूम कर लोगों को काटता रहा पागल कुत्ता

पागल कुत्ते ने सुशील कुमार, लल्लू यादव, सन्नी कुमार, हिमांशु कुमार वर्मा, सुशील कुमार, रीना देवी, नीतीश कुमार, अजय कुमार, मो.शहजाद, अजीत चौधरी, दीपू कुमार,कल्लू कुमार, आशीष कुमार केशरी, महंगू यादव, वंश मिश्रा, सुमित कुमार,रिकी कुमार,मनीष कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मनीष कुमार, सुधा कुमारी, मुन्ना लाल सहित अन्य लोग शामिल है। सभी जख्मी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले के निवासी है। इधर जख्मी रीना देवी ने बताया कि वह अपना ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान शिवगंज के समय पागल कुत्ते ने काट लिया। हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी उक्त पागल कुत्ते ने शिवगंज के समीप ही उसे भी काट लिया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular