Saturday, March 1, 2025
No menu items!
HomeNewsलोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आज से

लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आज से

खबरे आपकी आरा। Mahaparv Chhath Kharna लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार से शुरू होगा। सोमवार को नहाए खाए के साथ व्रती छठ का अनुष्ठान शुरूआत करेंगे। नहाए खाए के दिन छठ व्रती नदी, तालाब एवं पोखर में स्नान कर चावल, चना से निर्मित दाल एवं लौकी की सब्जी शुद्ध घी एवं सेंधा नमक बनाकर भोजन करेंगे। मंगलवार को छठ व्रतधारी खरना करेंगे। खरना के दिन गेहूं के आटे से बनी रोटी एवं चावल, दूध तथा गुड़ से निर्मित खीर से प्रसाद बनाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करेंगे। प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात चंद्रमा को नमन करने की परंपरा है। बुधवार को छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। वहीं गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही माहौल भक्तिमय हो जाएगा।

पढ़े: लोक आस्था का महापर्व छठ की विशेषता: देव भाव के आगे मिट जाता है आपसी भेदभाव

Mahaparv Chhath Kharna-50-60 रुपये प्रति पीस के भाव से बिका लौकी

Mahaparv Chhath Kharna

छठ महापर्व को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों के दोनों ओर फल व पूजन सामग्री की दुकानें खुल गई है। महापर्व छठ को लेकर आज बाजारों में लोगों ने नहाय-खाए को लेकर लौकी की खरीदारी की। आरा के सब्जी गोला में लौकी 50 से 60 रुपये प्रति पीस के भाव से बिका। कई जगह 70 से 80 प्रति पीस के भाव से लोगो ने लौकी की खरीदारी की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular