Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरभोजपुर के लभुआनी गांव में महायज्ञ की तैयारी, हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प...

भोजपुर के लभुआनी गांव में महायज्ञ की तैयारी, हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Mahayagya in Labhuani village of Gadhani block: मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल हैं। महायज्ञ में केंद्रीय (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) आरके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह, श्रम मंत्री (बिहार सरकार) सुरेन्द्र राम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (बिहार सरकार) मंत्री सुमित सिंह, कला संस्कृति एवं युवा विभाग (बिहार सरकार) मंत्री जितेन्द्र राय, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह “सिग्रीवाल” शामिल होगें।

  • विशाल संत-सम्मेलन लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 28 से
  • गड़हनी प्रखंड के लभुआनी गांव में आयोजित होगा कार्यक्रम

Bihar/आरा/गडहनी। भोजपुर के गड़हनी प्रखंड स्थित लभुआनी गांव में मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अगामी 28 अप्रैल से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 2023 एवं भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। यह महोत्सव अगामी 3 मई 2023 तक चलेगा। इसकी जानकारी मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने सोमवार को आरा के होटल रीगल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा की नवनिर्मित मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यज्ञ मंडप एवं पंडाल बनाने में कारीगर जुटे हुए हैं। समस्त ग्रामीण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। महायज्ञ में साधु संतों का विराट महासम्मेलन होगा।

23
23

उन्होंने बताया की भोजपुर की धरती पर पहली बार धर्म चक्रवर्ती तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन होने जा रहा है, जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पहुंचेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह, आयोजन समिति के पुरोहित श्री रंगनाथ स्वामी, सदस्य गजेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव तिवारी, सदस्य अशोक कुमार सिंह, बम भोला पासवान समेत अन्य मौजूद थे।

Mahayagya in Labhuani village of Gadhani block: 30 अप्रैल को होगा साधु-संतों का विराट धर्म सम्मेलन

Mahayagya in Labhuani village of Gadhani

मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने महायज्ञ श्री श्री 1008 श्री जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सेवक श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ योगीराज संत सुंदर राज यति यतीराज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। महायज्ञ की शुरुआत 27 अप्रैल से ही प्रवचन के साथ शुरू होगी। 28 अप्रैल को भव्य जल यात्रा होगा। 30 अप्रैल को साधु-संतों का विराट धर्म सम्मेलन होगा, जिसमें काशी, कांची, मथुरा, वृंदावन अयोध्या, चित्रकूट, हरिद्वार सहित कई जगह से साधु संत पधारेंगे। इतना ही नहीं 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन होगा और भव्य भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है, जिसमें भोजपुरी और हिंदी के कई नामी-गिरामी कलाकार पवन सिंह, मोहन राठौर हेमा पांडेय, राकेश मिश्रा, भजन गायक चिंटू सेवक, रोहित श्रीधर, भोला पांडेय सहित कई कलाकार भी पहुंचेंगे।

महायज्ञ में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक

महायज्ञ का आयोजन करीब 50 हजार स्क्वायर फीट एरिया में किया जा रहा, जिसमे मंडप, यज्ञशाला, मंदिर, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। 30 अप्रैल को पद्म विभूषण परमपूज्य जगद्गुरू श्री रामभद्राचार्य जी की अध्यक्षता में विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल हैं। महायज्ञ में केंद्रीय (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा) आरके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह, श्रम मंत्री (बिहार सरकार) सुरेन्द्र राम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (बिहार सरकार) मंत्री सुमित सिंह, कला संस्कृति एवं युवा विभाग (बिहार सरकार) मंत्री जितेन्द्र राय, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह “सिग्रीवाल” शामिल होगें।

  • नवनिर्मित मंदिर पर हेलिकॉप्टर द्वारा होगी पुष्प वर्षा
  • राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत “श्री निकुंज धाम वृन्दावन” द्वारा महायज्ञ में प्रत्येक दिन रासलीला का आयोजन किया जाएगा।
  • 51 हजार श्रद्धालुओं द्वारा चार बार हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
  • प्रत्येक दिन विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा भजन व देवी जागरण प्रस्तुत होगा।
  • लभुआनी धाम में 30 अप्रैल को परमपूज्य जगद्गुरू श्री रामभद्राचार्य जी एवं राज्यपाल के
    कर कमलों से होगा “श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर” का भूमि पूजन एवं शिलान्यास।
  • 1 मई को महायज्ञ में पहुंच रहे हैं विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पद्मश्री डॉ.
    आरएन सिंह
  • 3 मई को पूर्णाहुति के दिन अभिनेता व भोजपुरी गायक पवन सिंह आएगें।
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!