Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonभोजपुर में 532 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में, केवल अटेंडेंस बनाने जाते...

भोजपुर में 532 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में, केवल अटेंडेंस बनाने जाते है स्कूल

Majhiyao Plus Two School: चरपोखरी प्रखंड के मझिआंव स्थित राम प्रसाद रौशन प्लस टू विद्यालय का भाकपा-माले विधायक मनोज मंजिल ने भाकपा-माले चरपोखरी के अंचल सचिव महेश सिंह के साथ किया निरीक्षण

  • हाइलाइट
    • चरपोखरी प्रखंड के मझिआंव में मात्र दो शिक्षकों के भरोसे चलता है राम प्रसाद रौशन प्लस टू विद्यालय
    • प्लस टू विद्यालय में एचएम समेत मात्र 2 शिक्षक है,जबकि कुल 532 विद्यार्थियों का है नामांकन
    • स्कूल जाने का रास्ता है नारकीय, कीचड़ों में सनकर और गिरते-पड़ते स्कूल जाते हैं बच्चे-बच्चीयां

Majhiyao Plus Two School आरा/चरपोखरी: बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत चरपोखरी प्रखंड के मझिआंव स्थित राम प्रसाद रौशन प्लस टू विद्यालय का भाकपा – माले विधायक मनोज मंजिल ने भाकपा-माले चरपोखरी के अंचल सचिव महेश सिंह के साथ निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा की हाई स्कूल में 288 और इंटरमीडिएट में 244, कुल 532 छात्र छात्राओं का नामांकन है। जबकि निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल में मात्र 8 छात्राएं और 2 छात्र उपस्थित थे। वही प्लस टू में मात्र 4 विद्यार्थी उपस्थित थे। इसका कारण पूछे जाने पर बच्चों ने बताया की मात्र दो शिक्षकों के भरोसे चलता है स्कूल और आने जाने का रास्ता भी सही नहीं है ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

वही विधायक द्वारा इंटरमीडिएट में उपस्थित विद्यार्थियों से पूछा गया कि एक भी शिक्षक नहीं होने के बावजूद आपलोग विद्यालय क्यों आते हैं तो उन्होंने बताया कि हमलोग अपना अटेंडेंस बनाने के लिए आते हैं ताकि हमारा नाम स्कूल से न कट जाए ।

छात्राओं ने विधायक से कहा कि हमलोगों के स्कूल जाने का रास्ता बनवा दीजिए सर,कीचड़ मे सनकर हमलोग स्कूल आते हैं,कई बार हमलोग गिर चुके हैं । स्कूल आने का मुख्य रास्ता भी कच्चा है और स्कूल का रास्ता तो पूछिये मत बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती है। घुटने तक कपड़ा उठा के जाना पड़ता है । शौचालय भी इतना खराब है कि हमलोग जा नहीं पाते ।

विधायक मनोज मंजिल ने कहा की इस स्कूल में ग्राम-मझिआंव, जोगा-खरैचा, विशम्भरपुर, बाबुबाँध,मनैनी,प्रीतमपुर,प्रीतमपुर चक,नेमिटोला,ढिबरा टोला,ठेंगवा,तेतरिया,सूर्यपुरा टोला,इंग्लिश टोला, बगहीं,मानसागर,रतनिया टोला, इटौर, काशीडीह, जयरामपुर समेत दर्जनों गांव के बच्चे-बच्चीयां पढ़ने आते हैं और स्कूल में मात्र दो शिक्षक हैं,स्कूल के मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाउंगा एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र लिखूंगा। डीएम डीईओ से मिलकर सड़क और स्कूल जाने के रास्ते के निर्माण को सुनिश्चित करूंगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular