Wednesday, November 6, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आरा का मंझौवा हवाई अड्डा

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आरा का मंझौवा हवाई अड्डा

जिला पदाधिकारी राजकुमार ने बुधवार को मझौंवा स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया

Manjhowa Airport in Arrah :डीएम द्वारा अंचलाधिकारी, आरा सदर को निर्देश दिया गया कि चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर रास्ता बनाने वाले एवं मंदिर का स्ट्रक्चर बनाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नोटिस निर्गत करेंगे एवं प्राथमिकी दर्ज करायेंगे।

  • हाइलाइट : Manjhowa Airport in Arrah
    • जिला पदाधिकारी राजकुमार ने बुधवार को मझौंवा स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया

आरा: भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार द्वारा बुधवार मझौंवा स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा मंझौवा हवाई अड्डा का चहारदीवारी कई जगह क्षतिग्रस्त कर रास्ता बना दिया गया है। साथ ही एक मंदिर का स्ट्रक्चर मझौंवा हवाई अड्डा के अंदर बना हुआ पाया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी, आरा सदर को निर्देश दिया गया कि चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर रास्ता बनाने वाले एवं मंदिर का स्ट्रक्चर बनाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नोटिस निर्गत करेंगे एवं प्राथमिकी दर्ज करायेंगे।

Design 3 (2)
diwali

अंचलाधिकारी, सदर आरा को निर्देश दिया गया कि मंझौवा हवाई अड्डा के अंदर एवं चहारदीवारी से सटे हुए किये गये अतिक्रमण को अतिक्रमणवाद प्रारंभ कर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, आरा मंझौवा हवाई अड्डा के चहारदीवारी को सुदृढ़ीकरण करने, चहारदीवारी को ऊंचा करने, चहारदीवारी के ऊपर 4 फीट कटीला वायर लगवाने, अत्याधुनिक एयर स्टीट के निर्माण, सुरक्षा प्रहरी कक्ष, जेनरेटर कक्ष, अतिथि गृह, बोरिंग, शौचालय, लाइटिंग की व्यवस्था, फायर यूनिट आदि का प्राक्कलन तैयार कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

नगर आयुक्त, नगर निगम को मंझौवा हवाई अड्डा के सटे हुए आसपास अवैध रूप से बनाये गये घर के मालिक को चिन्हित करते हुए नियम के अनुसार नोटिस निर्गत करने एवं अवैध रूप से बनाये गये घर को तोड़ने, अवैध गृह निर्माण पर रोक लगाने आदि का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त, भोजपुर, अपर समाहर्त्ता, भोजपुर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, आरा, अंचलाधिकारी, सदर आरा, संबंधित राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन के साथ मझौंवा स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया गया।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!