कंटेनमेंट जोन के अंदर 28 दिन में नही मिला कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन समाप्त
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)
आरा। कोरोना को लेकर आरा शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी है। भोजपुर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने पूर्व में आरा शहर के कई इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। कंटेनमेंट जोन की 28 दिन की अवधि पूर्ण हो गया है। इस अवधि में कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया है। अतः विभागीय प्रावधान के तहत निम्न कंटेनमेंट जोन को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर समाप्त कर दिया गया।
संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
1. कोईलवर के जमालपुर गांव के वार्ड नं0-12 के तीन किलोमीटर की परिधि को
2. आरा शहर के गांगी पुल, बघउतपुर लख, धरहरा बिन्दटोली, धरहरा पुल, वलीगंज, रमगढिया, शीशमहल, सिंडीकेट, मीरगंज मुहल्ला तक की परिधि को
3. आरा शहर के गांगी पुल से गांगी नदी बांध होते हुए बिन्दटोली मोड, मारूतिनगर लकडिया पुल, सिंगही, आरा-सिन्हा रोड स्थिति पेट्रोल पंप तक
प्रेम पंकज उर्फ ललन दूसरी बार बने भाजपा व्यावसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक