Shahpur Nagar Panchayat survey: जीआईएस (जोगरफी, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम) बेस मेप एवं प्रॉपर्टी सर्वे कार्य शुरू करने को लेकर आज सोमवार को शाहपुर नगर पंचायत सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी है
- हाइलाइट : Shahpur Nagar Panchayat survey
- नगर पंचायत शाहपुर के भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सर्वे को लेकर बैठक
- एक ही प्लेटफार्म पर सभी प्रकार की सूचना सरलता से होंगी प्राप्त
आरा/शाहपुर: जीआईएस (जोगरफी, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम) बेस मेप एवं प्रॉपर्टी सर्वे कार्य शुरू करने को लेकर आज सोमवार को शाहपुर नगर पंचायत सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में नपं कर्मी सहित मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व वार्ड के वार्ड पार्षद शामिल होंगे। बैठक के दौरान पर्यवेक्षक द्वारा जीआईएस बेस मेप एवं प्रॉपर्टी सर्वे के संबंध में विस्तार से बताया जाएगा।
बता दें की इस सर्वे के तहत नगर पंचायत शाहपुर के हर घर का सर्वे डिजिटल तरीके से होना है साथ ही घर में प्रॉपर्टी नंबर प्लेट लगाई जाएगी। यह एक तरह से डिजिटल सर्वे है, जो जोगरफी इन्फॉर्मेशन सिस्टम बेस मेप के तहत होगी।जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम (जीआईएस) मैपिंग से नगर पंचायत की सभी व्यवस्थाएं डिजिटल होंगी।
इस स्मार्ट वर्किंग व्यवस्था से नगर पंचायत शाहपुर सीमा अंतर्गत आने वाली सड़कों, स्ट्रीट लाइट, संपत्ति, नालों, शौचायलयों, पार्कों, व अन्य डाटा, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया जाएगा। इस प्रकार एक ही प्लेटफार्म पर सभी प्रकार की सूचना अधिकारियों व नगर पंचायत की टीम को सरलता से प्राप्त होगी, जिस पर प्राथमिकता के आधार पर तय होने वाले कार्य के लिए निर्णय लिया जा सकेगा।