Friday, January 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में दीवार से दबकर मजदूर की मौत, मची रही अफरा-तफरी

आरा में दीवार से दबकर मजदूर की मौत, मची रही अफरा-तफरी

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ले में सोमवार के दोपहर दीवार गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

Milki Mohalla Ara News : आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ले में सोमवार के दोपहर दीवार गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

  • हाइलाइट : Milki Mohalla Ara News
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ले में सोमवार की दोपहर घटी घटना

आरा: शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ले में सोमवार के दोपहर दीवार गिरने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिले के मुसेपुर थाना क्षेत्र के महुआनी बिंद टोली गांव निवासी मानक महतो का 33 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा महतो है। वह पेशे से मजदूर था। वह 15 वर्ष से टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली वार्ड नंबर-6 मोहल्ले में अपने ससुराल में ही रहता था।

इधर, मृतक के साला सूरज ने बताया कि वह सोमवार की सुबह मिल्की मोहल्ला में मजदूरी का काम करने गए थे। सोमवार की दोपहर जब वह वहां पर दीवार तोड़ रहे थे। उसी दौरान दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ा और वे मलबे के नीचे दब गए। सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी बुलवाकर मलबे को हटाकर मजदूर को निकला गया।

Pintu bhaiya
नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
Pintu bhaiya
नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
previous arrow
next arrow

इसके बाद सूचना पाकर परिजन भी वहां पहुंचे। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी मंजू देवी व पांच पुत्री काजल, पूजा, चंदा, प्रति एवं अर्चना है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी मंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूर्व अध्यक्ष , शाहपुर नगर पंचायत
न्या साल की हार्दिक बधाई
पूर्व अध्यक्ष , शाहपुर नगर पंचायत
पति -गुपतेश्वर साह
न्या साल की हार्दिक बधाई
previous arrow
next arrow
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular