Wednesday, January 29, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआरा के मॉडल सदर अस्पताल: 500 बेड वाले प्रथम यूनिट का उद्घाटन...

आरा के मॉडल सदर अस्पताल: 500 बेड वाले प्रथम यूनिट का उद्घाटन आज

Model Hospital Ara: बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज गुरूवार को अपराह्न 1:15 बजे आरा सदर अस्पताल के नवनिर्मित प्रिफैब्रिकेटेड पीकू वार्ड का उद्घाटन आज करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 40 करोड़ की लागत से 500 बेड वाले चार यूनिट में अस्पताल भवन बनाये जाने हैं, जिसके प्रथम यूनिट का उद्घाटन आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे।

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow

पीकू वार्ड शुरू होने से आरा सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी के बच्चों एवं किशोरों का अत्याधुनिक तकनीक से बेहतर इलाज मिलने लगेगा। इसमें जीरो से 14 वर्ष तक के बच्चों का इलाज एसएनसीयू और आईसीयू की तर्ज पर होने लगेगा। वेंटिलेटर, आक्सीजन जैसी जीवन रक्षक मशीनें, ऑक्सीजन पाइप की सप्लाई, स्पेशल केयर के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व नर्स रहेगी। मल्टी पेरामीटर मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीटर, लेरिंगोस्कोप, रेडियेंट वार्मर, इन्फ्यूजन पंप, सहित एक दर्जन से ज्यादा जीवन रक्षक उपकरण लगाए गए हैं।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

मॉडल अस्पताल (Model Hospital Ara) के किसी भी तल्ला पर मरीजों को स्ट्रेचर से लाने और ले जाने के लिए स्लोपिंग सीढ़ी समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। ग्राउंड तल पर इमरजेंसी, सीएसएसबी व लॉन्ड्री रहेगा। प्रथम तल पर सर्जिकल और मेडिकल वार्ड व किचन रहेगा। दूसरे तल पर ऑपरेशन थियेटर व अन्य सुविधाएं रहेगी। इमरजेंसी में वेंटिलेटर के अलावे सभी बेड मल्टी पारा मीटर, ऑक्सीजन समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular