Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur NewsKarnamepur OP: मॉडल थाना भवन का एसपी प्रमोद कुमार यादव ने किया...

Karnamepur OP: मॉडल थाना भवन का एसपी प्रमोद कुमार यादव ने किया उद्घाटन

Karnamepur OP – Model Thana खबरे आपकीआरा: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के दियरांचल में स्थित करनामेपुर ओपी को बुधवार को अपना भवन मिल गया है। करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित थाना भवन का मंत्रोच्चार के बीच एसपी प्रमोद कुमार यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 57 साल बाद मॉडल भवन मिलने से पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।

एसपी ने कहा कि 1960 में पिकेट के रूप में स्थापित करनामेपुर ओपी आज मॉडल थाना (Karnamepur OP – Model Thana) बन गया। यह गौरव की बात है। किराये के मकान में चलने ओपी को इसका अपना भवन मिल जाने से अफसरों और महिला व पुरुष बल को काफी सहूलियत हो गई। साथ ही सुनसान इलाके से आने-जाने वाले लोगों कि बिना भय निर्भीक रूप से आने-जाने में कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी। पुलिस दिन और रात में गश्ती करे, ताकि आम लोगों में किसी प्रकार का कोई भय नहीं बन सके। इस व्यवस्था में पुलिस को आप लोगों का सहयोग जरूरी है। छोटे-मोटे मुकदमों का निपटारा सरपंच और न्यायमित्र के कचहरी से होने की बात एसपी ने कही।

BK

पत्रकारों द्वारा करनामेपुर ओपी को पूर्ण थाने का दर्जा संबंधी सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि सरकार और पुलिस मुख्यालय को भेजा जा चुका है। नियमत: अपने आप प्रकिया के बाद चालू हो जायेगा। एसपी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल को पुलिस की 112 नंबर गाड़ी उपलब्ध रहेगी। सूचना के 20 मिनट पर पहुंच जाएगी और मामले का निपटरा करेगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले का निष्पादन मिल-जुल कर करें।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मौके पर एसपी और डीएसपी सहित आगत सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र एवं फुल गुच्छे देकर सम्मानित किया गया। मंत्रोच्चार अचार्य अजीत तिवारी द्वारा किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता शंभुशरण मिश्रा ने की, जबकि संचालन अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर पांडेय ने किया। इस अवसर पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, करनामेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और बहोरनपुर ओपी इंचार्ज अभय शंकर, जिला पार्षद कृष्णा देवी, भाजपा नेता अंकित पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular