Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeधर्मरामनवमी जुलूस पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से निगहबानी

रामनवमी जुलूस पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से निगहबानी

Ram Navami:विधि व्यवस्था को लेकर जुलूस वाले मार्गों का जायजा लिया गया

बिहार/आरा/बिहिया (जितेंन्द्र कुमार) रामनवमी के अवसर पर आगामी 10 अप्रैल को बिहिया नगर में निकाले जाने वाले रामनवमी शोभायात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आ रहा है। बुधवार को जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बिहिया बीडीओ लोक प्रकाश व अभिलाषा पाठक, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, प्रभारी थानाध्यक्ष उदयभानू सिंह, नप मुख्य पार्षद वीरेन्द्र सिंह ने जुलूस के गुजरने वाले विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर जायजा लिया।

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार जुलूस के दौरान नगर के चार प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरा व हैण्डी कैम के जरिये भी जुलूस पर निगाह रखी जाएगी ताकि कहीं भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सके।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Ram Navami:विहिप व बजरंग दल ने मनाया रामोत्सव कार्यक्रम

Ram Navami

विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को बिहिया नगर में रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संयोजक आदित्य मिश्रा ने तथा संचालन उपेन्द्र बजरंगी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार-झारखण्ड क्षेत्र मंत्री वीरेन्द्र विमल मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज द्वारा पूरे देश में जगह-जगह रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद् के बक्सर-भोजपुर प्रभारी कमल किशोर पाठक, जिला मिलन प्रमुख यंदन ओझा, आकाश बजरंगी, महेश साह, रितेश त्रिपाठी, विपीन बजरंगी, करण, सोनू, विकास सिंह, अजय चौबे, दीप शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular