Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeराजनीतसंत जीयर स्वामी से पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने लिया आशीर्वाद

संत जीयर स्वामी से पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने लिया आशीर्वाद

Mukesh Sahni Jiyar Swami: मुकेश सहनी ने कहा कि हम किसी भी जाति के होने से पहले एक इंसान हैं। इस कारण हमें सभी धर्मों, हर जाति और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार आज पिछड़ा है। इसके लिए सरकारें तो दोषी हैं ही, हम भी कम दोषी नहीं। आज आवश्यकता है कि हम अपने स्वार्थ को भूलकर गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए और यही कोई भी धर्म हमे सिखाता है।

Bihar/Ara गौतमनगर/शाहपुर: श्री त्रिदण्डीदेव डिग्री महाविद्यालय परिसर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार को पहुंचे और महान मनीषि संत परमपूज्य श्री त्रिदण्डी स्वामीजी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज का आशीर्वाद लिया।

BK

Mukesh Sahni Jiyar Swami: जीयर स्वामी से आशीर्वाद लेने के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कष्ट से छुटकारा पाने के लिए हम मंदिर जाते है। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से धर्म को साथ लेकर दिल में मंदिर बनाएं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मुकेश सहनी ने कहा कि हम किसी भी जाति के होने से पहले एक इंसान हैं। इस कारण हमें सभी धर्मों, हर जाति और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार आज पिछड़ा है। इसके लिए सरकारें तो दोषी हैं ही, हम भी कम दोषी नहीं। आज आवश्यकता है कि हम अपने स्वार्थ को भूलकर गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए और यही कोई भी धर्म हमे सिखाता है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि निर्धन व गरीब को साक्षात नारायण मानकर उसकी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्संग में आने से काफी कुछ लोगों को सीखने को मिलता है। उन्होंने लोगों से अपने बच्चो को पढ़ाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे पढ़े होंगे तो वे गलत भी नहीं करेंगे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular