Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल केन्द्र पर शुक्रवार को बीपीएससी शिक्षक टीआरई-3 परीक्षा के द्वितीय पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया।

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी BPSC teacher exam
    • नवादा थाना क्षेत्र के हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल
    • परीक्षा में बैठे फर्जी परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक मैच नहीं किया

BPSC teacher exam: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के हित नारायण क्षत्रिय प्लस टू स्कूल केन्द्र पर शुक्रवार को बीपीएससी शिक्षक टीआरई-3 परीक्षा के द्वितीय पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह द्वारा नवादा थाना में लिखित आवेदन देकर फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया है।

दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2024 को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक टीआरई-3 परीक्षा के द्वितीय पाली में बायोमेट्रिक मिलान के क्रम में सत्येंद्र कुमार, पिता शिव बहादुर प्रसाद, रौल नंबर 429960 के स्थान पर परीक्षा में बैठे फर्जी परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक मैच नहीं किया गया।

Republic Day
Republic Day

तब बायोमेट्रिक सुपरवाइजर से प्राप्त प्रतिवेदन एवं अपर समाहर्ता भोजपुर द्वारा आयोग से भेजे गए फोटो की सूचना के आधार पर संबंधित परीक्षार्थी फर्जी साबित हुआ। बार-बार पूछे जाने के बावजूद भी अपना सही नाम और पता नहीं बताया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें :- आरा भोजपुर की ताजा खबर, Ara, Bhojpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular