Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में महिला की हत्या, जमीन विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर ले...

भोजपुर में महिला की हत्या, जमीन विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर ले ली जान

  • जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या, पति सहित तीन जख्मी
  • बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव की रविवार की रात की घटना
  • महज 10 धुर जमीन के विवाद में पट्टीदारों द्वारा लाठी-डंडों से पीटकर ले ली जान
  • सोमवार की सुबह महिला ने इलाज के दौरान घर पर तोड़ा दम
  • शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Murder of Surti Devi in Badhara आरा: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में महज दस धुर जमीन के विवाद में एक अधेड़ महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। महिला के पति और देवर भी मारपीट में चोटिल हो गए हैं। मारपीट की घटना रविवार की रात में ही हुई थी। सोमवार की सुबह महिला ने घर पर ही दम तोड़ दिया। मृतका बड़हरा गांव निवासी दूधनाथ राय की पत्नी सूरती देवी उर्फ सरस्वती देवी थी। घायलों में महिला के पति और चचेरे देवर नारद राय शामिल हैं। दोनों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया।

महिला के पति दूधनाथ राय ने बताया कि उनके पट्टीदार हरिशंकर राय से 10 धुर जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है। रविवार की सुबह उस विवाद ने तूल पकड़ लिया। उसे लेकर हरिशंकर राय अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनके घर पर आ धमके और कहने लगे कि जमीन नहीं देंगे। तब उसी बात को लेकर उनके बीच नोंकझोंक होने लगी। उसके बाद उन लोगों द्वारा सभी लोगों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। उसमें उनकी पत्नी सरस्वती देवी उर्फ सुरती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उन्हें और चचेरे भाई भी जख्मी हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी पत्नी ने घर पर ही दम तोड़ दिया।

Murder of Surti Devi in Badhara: सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दूधनाथ राय द्वारा पट्टीदार हरिशंकर राय सहित अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से पत्नी को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

इधर, पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में मारपीट में जख्मी होने के कारण महिला की मौत होने की बात कही गई है। समीक्षा रिपोर्ट में गहरा जख्म होने से इनकार किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि महिला को दो पुत्री राजकुमारी देवी और शैल कुमारी देवी है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।

- Advertisment -

Most Popular