Murder of Vandana Devi in Kulhadiya: पट्टीदार पर ही धारदार हथियार से हत्या करने का लगा आरोप
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में मंगलवार की रात घटी घटना
Bihar/Ara भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में मंगलवार की रात घर में सो रही एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के मां के द्वारा पट्टीदार पर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मृतका कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी रमेश पवार की 25 वर्षीया पुत्री वंदना देवी है। वह गांव में ही अपने परिवार वालों के साथ रहकर मजदूरी करती थी।
इधर, मृतका की मां सीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में जमीन ले लिया है। जिसको को लेकर उसके पट्टीदार के लोग ईर्ष्या करते हैं। उसी जमीन को लेकर उनसे विवाद चला आ रहा है। मंगलवार की रात वह पूजा करने गई थी। बच्चे घर का दरवाजा बंद कर डांस रहे थे। उनकी बेटी वंदना देवी घर के बाहर चौकी पर अकेली सोई हुई थी। उसी दौरान उनके दो देवर एवं दो अन्य युवक वहां आए और तीनो ने उसे पकड़ लिया और उसे धारदार हथियार से सीने पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
वहीं दूसरी ओर मृतका की मां सीता देवी ने अपने ही दो देवर बोसरा, इंद्रजीत व उसके दो अन्य साथी कपूर एवं चिरंजी पर धारदार हथियार से मार कर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में कोईलवर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार ने बताया की मृतका की मौत के बाद उसके परिजन उसे जमीन खोदकर उसे दफनाने जा रहे थे। तभी स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
वहीं पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत चोट लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
बताया जाता है कि मृतका की शादी महाराष्ट्र निवासी गुंडा शिंदे नामक युवक से कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद ही वह उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद मृतका अपने परिवार के साथ ही कुल्हड़िया गांव में रहा करती थी। मृतका के परिवार में मां सीता देवी, तीन बहन लाठी, हसीना, ऐश्वर्या व दो भाई राज एवं देवा है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। मृतका की मां सीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।