Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में सनसनीखेज वारदात, शिक्षक को मारी 12 गोलियां

भोजपुर में सनसनीखेज वारदात, शिक्षक को मारी 12 गोलियां

भोजपुर जिला में अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव की है।

Murder of Vijay Shankar Singh : भोजपुर जिला में अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव की है।

  • हाइलाइट : Murder of Vijay Shankar Singh
    • मृतक की पहचान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी विजय शंकर सिंह के रूप में हुई

Murder of Vijay Shankar Singh आरा: भोजपुर जिला में अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में रविवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक प्राइवेट शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी विजय शंकर सिंह (उम्र 32 साल) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 12 गोलियां मारी हैं। पुलिस ने घटना स्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों ने इस सनसनीखेज वारदात को क्यों अंजाम दिया? अभी इसका पता नहीं चल सका है।

Pintu
Pintu

बताया जा रहा है कि विजय शंकर अपने चाचा के घर आया हुआ था। इसी दौरान गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के बड़े भाई के अनुसार गांव के कुछ लोगों से 2021 में डांस प्रोग्राम में विवाद हुआ था। उस वक्त भी उसे 5 गोली मारी गई थी, लेकिन इस वारदात में उसकी की जान बच गई थी।। इस मामले में गांव के कुछ लोगों पर केस किया गया था। केस वापस लेने का वे लोग दबाव बना रहे थे। कहा जा रहा है कि किसी पुराने विवाद में युवक को गोली मारी गई है। हालांकि, अभी इसकी जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसपी राज पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘विजय को उनके चाचा के घर पर गोली मारी गई है। कमरे से एक पिस्टल, एक खोखा और अन्य कुछ सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।’

- Advertisment -

Most Popular