Saturday, November 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारपटनापटना के रुकनपुरा में खुला नागरमल शिवनारायण एंड संस का दूसरा स्टोर

पटना के रुकनपुरा में खुला नागरमल शिवनारायण एंड संस का दूसरा स्टोर

Nagarmal Rukanpura: उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, समाजसेवी भरत शर्मा एवं मेयर सीता साहू समेत अन्य गणमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से किया।

Nagarmal Rukanpura: उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, समाजसेवी भरत शर्मा एवं मेयर सीता साहू समेत अन्य गणमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से किया।

  • हाइलाइट : Nagarmal Rukanpura
    • बिहार-झारखंड राज्य के 11वें स्टोर का हुआ शुभारंभ
    • सभी लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध करा रहा नया स्टोर

Nagarmal Rukanpura पटना: कपड़ों के क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुके नागरमल शिवनारायण एंड सन्स के 11वें मेगा स्टोर का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, समाजसेवी भरत शर्मा एवं मेयर सीता साहू समेत अन्य गणमान्य लोगो ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर बिहार प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस शोरूम के उद्घाटन से एक ही छत के नीचे कपड़ों का संपूर्ण समाधान मिल रहा है। यहां गरीब से अमीर यानी हर लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध हैं।

नागरमल शिवनारायण एंड सन्स के सीएमडी गणेश नारायण बेरिया उर्फ आलोक बेरिया ने बताया कि लगभग 120 वर्ष पूर्व मेरे परदादा नागरमल बेरिया ने छोटे कपड़े की दुकान से आरा में इसकी शुरुआत की थी। उनके पद-चिह्नों पर चलकर आज पटना के दूसरे एवं कंपनी के 11वें मेगा स्टोर का शुभारंभ करके मैं काफी गौरवान्वित हूॅं।

जिस तरह से ग्राहकों का प्यार और रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसको देखते हुए बिहार के विभिन्न जिलों के मार्केट में नई शाखाओं का विस्तार करने की योजना भी है।

मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बेरिया ने बताया कि हमारे मेगा स्टोर में बचपन से लेकर पचपन तक के कपड़ों की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है। हर रेंज में साड़ी, लहंगा, सूट, शेरवानी, लेडीज वियर, जेन्ट्स वियर एवं किड्स वियर बाजार से सबसे सस्ता एवं एमआरपी से कम कीमत पर उपलब्ध है।

उमेश बेरिया ने बताया कि लोगों के प्यार और सम्मान के बदौलत बिहार-झारखंड के 11वां स्टोर का शुभारंभ हुआ है। उद्घाटन के मौके पर 3 हजार से अधिक की खरीददारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार भी दिए जा रहे हैं।

मौके पर पूर्व सांसद राम कृपाल यादव, पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, पूर्व विधायक आशा सिन्हा, उमेश बेरिया, कृष्ण बेरिया, रंजन बेरिया, अमित केसरी, आलोक अंजन, सोनू राय सहित अन्य अतिथि, कंपनी के अधिकारी एवं सैकडो कर्मचारी उपस्थित थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular