Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारजमीन दाखिल खारिज के लिए सीओ की शर्मनाक करतूत, गिरफ्तार

जमीन दाखिल खारिज के लिए सीओ की शर्मनाक करतूत, गिरफ्तार

Bihar: जमीन की दाखिल खारिज के लिए कार्यालय का चक्कर काट रही महिला के साथ अंचलाधिकारी ने दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी अंचलाधिकारी को (Narayanpur CO arrested) पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बीडीओ की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। दोनों को बीडीओ के आवास से अस्त-व्यस्त स्थिति में निकाला गया था। हालांकि बीडीओ छु्ट्टी पर थे। मामला बिहार के भागलपुर में नारायणपुर प्रखंड/अंचल का है।

पीडिता के अनुसार दाखिल खारिज के लिए सीओ करीब 6 माह से दौड़ा रहा था। आजकल करके वह काम को टालता रहा। सीओ ने रविवार को महिला को अनजान नंबर से फोन कर कहा कि कागज लेकर मेरे नीजी आवास में जाओ वही तुम्हारे नाम पर जमीन दाखिल कर देंगे। पहुंचने पर सीओ उसे बीडीओ वाले आवास में ले गया। दोनों अधिकारी आसपास ही रहते हैं।

BK

बीडीओ आवास खाली होने का फायदा उठाकर वह काम करने के लिए ऐवज़ में (Attempt to rape a woman for land mutation) दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने वॉश रूम जाने का बहाना बनाकर पुलिस को कॉल कर दिया। पुलिस पहुंची तो सीओ साहब बदहवास हो गए। Narayanpur CO arrested.

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular