Navodaya Vidyalaya: उद्दंड छात्रों द्वारा महिला शिक्षिका का अभद्र चित्र दीवाल पर बनाने व छात्राओं के खिलाफ अभद्रता को लेकर छात्राओं ने अधिकारियों को छात्रों की हरकतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
- हाइलाइट :-
- छात्राओं ने अधिकारियों को छात्रों की हरकतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
- बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह एवं बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी भी रही मौजूद
खबरे आपकी
Navodaya Vidyalaya: बिहिया/आरा: बिहिया नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गत् दिनों विद्यालय के उद्दंड छात्रों द्वारा महिला शिक्षिका का अभद्र चित्र दीवाल पर बनाने व छात्राओं के खिलाफ अभद्रता को लेकर हुए हंगामे के बाद रविवार को जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार व एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह नवोदय विद्यालय पहुंचे।
विद्यालय में उन्होंने पीड़ित छात्राओं से बातचीत की और पूरे घटना की जानकारी ली। छात्राओं ने अधिकारियों को छात्रों की हरकतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी भी मौजूद रहे।
बता दें की जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों की रोजाना की अश्लील हरकतों से तंग आकर विद्यालय की छात्राएं गुरूवार को कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गयीं थी। 12 वीं कक्षा की छात्राएं गुरूवार को इंटर परीक्षा को लेकर होने वाले प्रैक्टिकल की परीक्षा में भी शामिल नहीं हुईं। वहीं विद्यालय में हुए हंगामे के बाद डीसी विद्यालय पहुंचे और बंद कमरे में छात्राओं से देर तक बात करते रहे और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद डीसी ने विद्यालय के प्राचार्य को जमकर डांट पिलायी तथा उन्हे सस्पेंड कर दिया ।