Saturday, March 15, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाएसडीएम व एसडीपीओ ने नवोदय विद्यालय की छात्राओं से ली घटना की...

एसडीएम व एसडीपीओ ने नवोदय विद्यालय की छात्राओं से ली घटना की जानकारी

Navodaya Vidyalaya: उद्दंड छात्रों द्वारा महिला शिक्षिका का अभद्र चित्र दीवाल पर बनाने व छात्राओं के खिलाफ अभद्रता को लेकर छात्राओं ने अधिकारियों को छात्रों की हरकतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

  • हाइलाइट :-
    • छात्राओं ने अधिकारियों को छात्रों की हरकतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
    • बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह एवं बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी भी रही मौजूद

खबरे आपकीNavodaya Vidyalaya: बिहिया/आरा: बिहिया नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गत् दिनों विद्यालय के उद्दंड छात्रों द्वारा महिला शिक्षिका का अभद्र चित्र दीवाल पर बनाने व छात्राओं के खिलाफ अभद्रता को लेकर हुए हंगामे के बाद रविवार को जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार व एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह नवोदय विद्यालय पहुंचे।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

विद्यालय में उन्होंने पीड़ित छात्राओं से बातचीत की और पूरे घटना की जानकारी ली। छात्राओं ने अधिकारियों को छात्रों की हरकतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी भी मौजूद रहे।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

बता दें की जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों की रोजाना की अश्लील हरकतों से तंग आकर विद्यालय की छात्राएं गुरूवार को कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गयीं थी। 12 वीं कक्षा की छात्राएं गुरूवार को इंटर परीक्षा को लेकर होने वाले प्रैक्टिकल की परीक्षा में भी शामिल नहीं हुईं। वहीं विद्यालय में हुए हंगामे के बाद डीसी विद्यालय पहुंचे और बंद कमरे में छात्राओं से देर तक बात करते रहे और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद डीसी ने विद्यालय के प्राचार्य को जमकर डांट पिलायी तथा उन्हे सस्पेंड कर दिया ।

medico
sk
RN
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular