Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeमहिला समेत चार लोगों को फाँसी पर लटकाकर घर को बम से...

महिला समेत चार लोगों को फाँसी पर लटकाकर घर को बम से उड़ाया

खबरे आपकी बिहार/गया: Naxalites in Gaya Monbar Dumaria दिलदहला देने वाली वारदात को नक्सलियों ने बड़ी ही क्रूरता के साथ अंजाम दिया है। बिहार के गया जिला अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव निवासी सरजू सिंह भोक्ता के दो पुत्र सतेंद्र सिंह भोक्ता एवं महेंद्र सिंह भोक्ता तथा उनकी पत्नियों को फाँसी पर लटकाकर घर को रात में बम लगाकर उड़ा दिया।

Naxalites in Gaya Monbar Dumaria-नक्सलियों की दिलदहला देने वाली क्रूरता

Naxalites in Gaya Monbar Dumaria
Naxalites in Gaya Monbar Dumaria

घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों द्वारा पर्चा चिपकाया गया है जिसमे षड्यंत्र के तहत चार साथियों के मारे जाने का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि उनके चार साथी अमरेश कुमार,सीता कुमार,शिवपूजन कुमार,और उदय कुमार को षड्यंत्र के तहत जहरखुरानी कर मरवाया गया था। वे एनकाउंटर में नही मारे गए थे।प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया।

Republic Day
Republic Day

Naxalites in Gaya -विदित रहे कि एक वर्ष पूर्व गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोनबार गांव में पुलिस ने चार नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इसी के विरोध में घटना को अंजाम दिया गया है वही नक्सलियों के पर्चे को जब्त कर पुलिस करवाई में जुट गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पुलिस के हत्थे चढ़ गया 15 साल से फरार जेसीबी जलाने वाला नक्सली

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular