मां अरण्य देवी के भव्य मंदिर का नवनिर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को माता के मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की ढलाई का कार्य शुरू हुआ।
- हाइलाइट :-
- मां आरण्य देवी मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की हुई ढलाई
- 108 फीट का ऊंचा बनेगा मां अरण्य देवी का भव्य मंदिर
- मां अरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में मंदिर का चल रहा नवनिर्माण कार्य
मां अरण्य देवी: आरा शहर की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर का नवनिर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को माता के मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की ढलाई का कार्य शुरू हुआ। इसके पूर्व ब्राह्मण द्वारा पूजा-पाठ कराकर ढलाई का कार्य शुरू किया गया। मां आरण्य देवी मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि ढलाई का कार्य सुबह 10 बजे से शाम साढे़ 7 बजे तक चला। ढलाई के दौरान विभिन्न विभागों के ठेकेदार के नेतृत्व में एक्सपर्ट व मजदूरों की टीम अपने कार्यों को अंतिम रूप देने में लगी रही। ढलाई का कार्य इंजीनियर जीतू सिंह एवं ठेकेदार धर्मेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में हुआ।
श्री कुमार ने बताया कि आज मां आरण्य देवी मंदिर के गर्भगृह के सामने एवं बाई तरफ के हिस्से की ढलाई का कार्य पूरा हुआ। दूसरे चरण में भैरव बाबा मंदिर एवं दाहिने हिस्से का ढलाई का कार्य होगा। ढलाई के दौरान भक्तों को भैरव बाबा के मंदिर के बगल की गली प्रवेश कराया जा रहा था। ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। आगे भी मां आरण्य देवी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु-भक्त भैरव बाबा मंदिर के बगल वाली गली से ही प्रवेश और निकास। करेंगे।
इस मौके पर मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश, सचिव अरविंद कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सरवन कुमार जलान, लालदास राय, मलिक यादव, संजय सरावगी उर्फ लल्लू भाई, महंथ रंगनाथ मिश्रा, संजय मिश्रा, विद्यानंद मिश्रा उर्फ बबलू बाबा, महंथ मनोज कुमार पांडेय, अभिषेक मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, राजू मेहता, नवीन प्रकाश, जीतू चौरसिया, विजय सिंह, डॉ. विजय गुप्ता, कावेरी मोहन, डॉ. पी. सिंह, डॉ अरविंद कुमार पांडेय, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, मिथलेश कुशवाहा, जीतू चंद्रवंशी, राजीव रंजन, रितेश चौरसिया, रूपेश कुमार, नरेश कुमार, जयशंकर तिवारी, विनोद कुमार, रवि कुमार, शैलेन्द्र पाठक, जेपी यादव, नारायण सर्राफ, मुकेश पोद्दार, अमित कुमार उर्फ भोलू रिशु कुमार उर्फ सोनू एवं ट्रस्ट के सभी स्टाफ सक्रिय दिखे।
सीमेंट दान करने और सहयोग राशि देने की मची रही होड़
मंदिर की ढलाई के दौरान शनिवार की सुबह से ही सीमेंट दान एवं सहयोग राशि देने की भक्तों में होड मची रही। काफी संख्या में भक्तों द्वारा मंदिर निर्माण कार्य में दान स्वरूप सीमेंट दिया गया। इसके अलावे कई लोगों ने नगद एवं क्यू आर कोड के माध्यम से सहयोग राशि दी। बता दें की मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर का निर्माण करने मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। माता का मंदिर 108 फीट ऊंचा बनेगा।