Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsनीट परीक्षा में सफल हुई शाहपुर की बेटी निधि, बनेगी डाक्टर

नीट परीक्षा में सफल हुई शाहपुर की बेटी निधि, बनेगी डाक्टर

Nidhi shahpur: शाहपुर की निधि कुमारी ने नीट परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। निधि कुमारी की ऑल इंडिया रैंकिंग 21186 हैं। निधि पढ़ाई में हमेशा से ही अव्वल रही है। निधि डाक्टर बनकर लोगो की सेवा करनी चाहती हैं।

निधि (Nidhi shahpur) मैट्रिक एवं इंटर साइंस में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुई। जिसके बाद उसने अपने डाक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए नीट की तैयारी शुरू कर दी। निधि बताती है कि उसके सफलता में उनकी पापा हरेराम लाल व माता नीता देवी का पूरा सहयोग मिला और प्रेरणा भी। निधि के पिता शाहपुर के पिता हरेराम लाल शाहपुर प्रसिद्ध कंपाउंडर है और माता नीता देवी कुशल ग्रहणी है।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!