Night Cricket Tournament in Itimha: रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर नारायणपुर ने कुदारिया को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
Bihar/Ara: भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शंकरडीह पंचायत गांव इटिम्हा में आईसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से स्वर्गीय मथुरा पांडेय की स्मृति में नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रत्येक मैच 6-6 ओवर का कराया गया। विभिन्न क्षेत्रों के 16 टीमों ने हिस्सा लिया और फाइनल मैच नारायणपुर और कुदरिया के बीच खेला गया जिसमें कुदरिया की टीम ने 6 ओवर में 87 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में नारायणपुर की टीम ने 6 ओवर में 88 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम किया और मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
Night Cricket Tournament in Itimha: मैन ऑफ द सीरीज नारायणपुर के सुनील कुमार हुए और मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार को दिया गया।
इस टूर्नामेंट के व्यवस्थापक ओम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में, कमेंट्री में पीयूष पांडे ,उत्सव पांडे ,शुभम पांडे और लाइव स्कोरिंग में प्रिंस पांडे, आशीष पांडे का अहम योगदान रहा। इस टूर्नामेंट का विशेष बात ये था कि लोगों को उनके फोन पर लाइव स्कोर देखने का मौका मिला।।